HomeSportsInter Provincial T20 Trophy: 5 गेंदों में झटके 5 विकेट… कर्टिस कैंफर ने...

Inter Provincial T20 Trophy: 5 गेंदों में झटके 5 विकेट… कर्टिस कैंफर ने रचा इतिहास, क्रिकेट में पहली बार देखने को मिला ऐसा कारनामा

क्रिकेट में हर दिन कुछ नया होता है, लेकिन जो कर्टिस कैंफर ने किया, वो पहले कभी नहीं हुआ. आयरलैंड के इस ऑलराउंडर ने प्रोफेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना ली है. इंटर प्रॉविंसियल टी20 टूर्नामेंट में मुंस्टर रेड्स की कप्तानी कर रहे कैंफर ने गेंदबाजी में ऐसा कहर बरपाया कि विपक्षी टीम देखते ही देखते पूरी तरह से ढेर हो गई.

26 साल के कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए 111 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इंटर प्रॉविंसियल टी20 टूर्नामेंट में मुंस्टर रेड्स के लिए बतौर कप्तान खेल रहे हैं. गुरुवार को नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ मैच का रुख ही पलट दिया.

कैसे हुआ ये कमाल?

कैंफर ने पहले बल्ले से अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाकर सहयोग दिया और फिर गेंदबाजी में ऐसी तबाही मचाई कि विपक्षी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मुंस्टर रेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का टारगेट रखा. जवाब में नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स 11.4 ओवर तक 5 विकेट पर 86 रन बनाकर मुकाबले में बनी हुई थी.

इसके बाद मैदान पर कैंफर नाम का सैलाब आया. कैंफर ने 12वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर डेविड विल्सन और ग्राहम ह्यूम को आउट कर उन्हें पवेलियन चलता किया. फिर उन्होंने 14वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर एंडी मैकब्रायन, रॉबी मिलर और जोश विल्सन को भी पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया. पांच गेंदों में पांच विकेट, और वो भी एक टी20 मैच में, क्रिकेट की किताबों में ऐसा पहले कभी नहीं लिखा गया था.

6 में 6 भी हो सकता था लेकिन..

जोश विल्सन नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के आखिरी बल्लेबाज थे और वे 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. उनकी टीम की पारी यहीं खत्म हो गई, जिससे कैंफर को छठी गेंद फेंकने का मौका ही नहीं मिला. अगर वो एक और विकेट लेते, तो लगातार छह गेंदों पर छह विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन सकते थे.

मैच के बाद जब उनसे इस अधूरे रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता ऐसा हो सकता था, मै अपने प्रदर्शन से खुश हूं.”

अब तक कई गेंदबाजों ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कमाल किया है, लेकिन 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाले वो पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं. क्रिकेट के पन्नों में अब उनका नाम खास अक्षरों में लिखा जा चुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments