बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वो अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं मगर उन फोटोज में उनकी भाभी श्रिमा राय बहुत कम नजर आती हैं. इस वजह से अक्सर कहा जाता है कि दोनों के बीच बनती नहीं है. ऐश्वर्या राय की भाभी श्रिमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो व्लॉगिंग करती हैं. फैशन और ब्यूटी से रिलेटिड कंटेंट बनाती हैं. श्रिमा अपनी ननद का नाम कभी किसी वीडियो में इस्तेमाल नहीं करती हैं. मगर पहली बार उन्होंने ऐश्वर्या के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक को रीक्रिएट किया है. जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
श्रिमा राय आए दिन सेलेब्स के मेकअप लुक रीक्रिएट करती रहती हैं. पिछले कुछ समय से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आए सेलेब्स का लुक रीक्रिएट कर रही थीं. उन्होंने अब ननद ऐश्वर्या का लुक रीक्रिएट किया है.
वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में श्रिमा ऐश्वर्या की तरह आईब्रो, लाइनर और रेड लिप्स्टिक लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने ऐश्वर्या जैसा हेयरस्टाइल भी बनाया है. उन्होंने सेम टू सेम ऐश्वर्या जैसा मेकअप किया है. जिसे देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
श्रिमा के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ननद भाभी बेस्ट. दूसरे ने लिखा- ये उन ट्रोल्स के मुंह पर करारा जवाब है जो ट्रोलिंग करते हैं. एक ने लिखा- कभी आप दोनों साथ में आओ. श्रिमा के इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं.
बता दें श्रिमा पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि वो अपने कंटेंट में ऐश्वर्या राय का नाम लेती हैं. मगर उन्होंने एक बार स्टेटमेंट शेयर करके साफ कर दिया था कि उन्होंने कभी किसी और के नाम से बिजनेस शुरू नहीं किया था. वो पहले बैंकर थीं और साल 2017 से व्लॉगिंग कर रही हैं.