HomeSportsYash Dayal Case: यश दयाल ने दर्ज कराया अपना बयान, युवती ने क्रिकेटर...

Yash Dayal Case: यश दयाल ने दर्ज कराया अपना बयान, युवती ने क्रिकेटर पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले भारतीय प्लेयर यश दयाल बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले उन पर एक युवती ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे. इसको लेकर उन्होंने कुछ फोटो भी शेयर किए थे, जिसमें क्रिकेटर के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट भी था. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेटर के साथ फोटो भी हैं, जो 2022 की हैं जब यश गुजरात के लिए खेल रहे थे.

जिस लड़की ने आरसीबी प्लेयर यश पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह क्रिकेटर के साथ पिछले 5 साल से संबंध में थी. इस दौरान यश उनके साथ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता रहा. उनका ये भी आरोप है कि उनके आलावा कई और लड़कियों के साथ वह रिलेशन में थे.

किस धारा में दर्ज हुआ केस

यश दयाल पर BNS की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इन आरोपों पर यश के पिता का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि वह लड़की को नहीं जानते और समझ से परे हैं कि लड़की ने ये आरोप क्यों लगाए? बता दें कि यश का एक पुराना कमेंट भी काफी वायरल हुआ था, जो उन्होंने आरोप लगाने वाली लड़की के सोशल मीडिया पर किया था.

यश दयाल ने दर्ज कराया बयान

गाजियाबाद के डीसीपी पाटिल निमिष दशरथ ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि यश दयाल ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा दिया है. उन्होंने कहा, “हमने BNS सेक्शन 69 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे कई जांच जारी है.”

लड़की ने 21 जून को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी. उनका आरोप है कि उन्होंने 14 जून को महला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

चैंपियन RCB टीम का हिस्सा हैं यश दयाल

यश आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है, जिस टीम ने 18 साल बाद 2025 में अपना पहला खिताब जीता. यश का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, उन्होंने कई मुकाबलों में जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सीजन में खेले 15 मैचों में 13 विकेट हासिल किए. यश दयाल को आरसीबी ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के साथ रिटेन किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments