अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. इस सस्पेंस- कॉमेडी थ्रिलर ने रिलीज के पहले हफ्ते में अच्छी कमाई की. इसके बाद दूसरे वीकेंड पर भी ये बॉक्स ऑफिस पर छाई रही लेकिन अब दूसरे हफ्ते में इसके कारोबार में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘हाउसफुल 5’ ने 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘हाउसफुल 5’ की दो एंडिंग फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हुई है. दरअसल इसकी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है और ‘हाउसफुल 5’ को सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस मिल रही है. बता दें कि 240 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म आधी लागत से ज्यादा तो वसूल कर चुकी है लेकिन पूरा बजट निकालना इसके लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है. दरअसल फिल्म की कमाई में दूसरे हफ्ते काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये अब 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई रही है. वहीं 13वें दिन तो इसने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. इन सबके बीच ‘हाउसफुल 5’ की कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 12 दिनों में 170.89 करोड़ की कमाई की है.
-
- वहीं सैकनिल्क द्वारा शेयर किए गए आंकडों के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ की 13वें दिन की कमाई 3 करोड़ रही.
-
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ के 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब 173.89 करोड़ रुपये हो गया है.
‘हाउसफुल 5’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 13वें दिन इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने अजय देवगन की रेड 2 के लाइफटाइम कलेक्शन 172.87 करोड़ ( सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक) को मात दे दी है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब ये फिल्म छावा (601.54 करोड़) से ही पीछे रह गई है.
‘हाउसफुल 5’ क्या वसूल पाएगी बजट
‘हाउसफुल 5’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार अब कम होती जा रही है. वहीं 20 जून से सिनेमाघरों में आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हो रही है. इस मूवी को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ की कमाई को ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद बड़ा झटका लग सकता है और इसी के साथ इसके बजट वसूलने का सपना भी टूट सकता है. क्योंकि लागत वसूलने के लिए इसे अभी 70 करोड़ और चाहिए जो कमाना आसान नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद ‘हाउसफुल 5’ का क्या हाल होता है.


































