आरसीबी की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से पटखनी दी है और जीत के साथ बहुत ही जोर से प्लेऑफ का दरवाजा खटखटाया है। खास बात ये रही है कि मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की है। आरसीबी के लिए मैच में विराट कोहली, देवदत्त पड्डीक्कल ने अर्धशतक लगाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने चार विकेट हासिल किए। कप्तान रजत पाटीदार ने भी मैच के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है।
पाटीदार ने गेंदबाजों के लिए खोला दिल
आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था। मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।
होम ग्राउंड में दर्ज की पहली जीत
रजत पाटीदार ने कहा कि हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे और गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई। मैच में जब आपको विकेट मिलते हैं, तभी आप रन रोक सकते हैं। हमारे पास बेहतरीन लीडर्स की टीम है और उनके इनपुट बहुत काम आते हैं। मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी की टीम ने अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मुकाबले हारे थे। यह उसकी पहली जीत है। यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी टीम ने चिन्नास्वामी में जीतने का कोड आखिरकार क्रैक कर लिया है। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि हां।
आरसीबी ने हासिल की जीत
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए विराट कोहली, देवदत्त पड्डीक्कल ने अर्धशतक लगाए। कोहली ने 70 रन और देवदत्त ने 50 रनों का योगदान दिया। फिल साल्ट और टिम डेविड ने अच्छी बल्लेबाजी की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने ही 4.2 ओवर्स में मिलकर 52 रन बना लिए। यशस्वी ने 19 गेंदों में ही 49 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 47 रनों का योगदान दिया, लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जीत नहीं दिला पाए।


































