
लखनऊ: भाजपा विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के बंथरा निवासी ऋत्विक की हत्या पर गहरा दुःख़ व्यक्त करते हुए अखिलेश यादव के शब्दों की कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है।
लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से जनप्रिय भाजपा विधायक डॉ०राजेश्वर सिंह ने बीते रविवार बंथरा थानांतर्गत युवा ऋत्विक की दर्दनाक मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे सरोजनीनगर परिवार की बड़ी क्षति है। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो अपनी सरकार को याद करें किस प्रकार से माफिया सरकार चला रहे थे, प्राप्त आँकड़ों के मुताबिक़ न सिर्फ़ उनकी सरकार में साल में 25000 हत्याएं होती थी बल्कि हत्या के मामले में यूपी पूरे देश में पहले स्थान पर था।अभी तक योगी सरकार में न तो माफिया बचे हैं और न ही आगे बच पाएँगे, उसी प्रकार इस घटना के आरोपी भी किसी भी दशा में बच नहीं पाएँगे, घटना के चिन्हित ज़िम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिये गए हैं।

- योगीराज में हर अपराधी को उचित दण्ड मिला है, इस मामले में भी लापरवाह ज़िम्मेदारों को निलम्बित किया गया है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है- डॉ०राजेश्वर सिंह
- अखिलेश राज में यूपी को हत्या व लूट के लिए जाना जाता था- डॉ०राजेश्वर सिंह
- पूर्व के आँकड़ों के मुताबिक़ आपकी सरकार में प्रदेश में हर दिन औसतन 13 हत्याएं होती थी और 5 साल में लगभग 25000 हत्याएं हुई- डॉ०राजेश्वर सिंह
- अखिलेश सरकार में तो माफिया ही सरकार चलाते थे और हत्या के मामले में उस वक्त यूपी पूरे देश में नम्बर-1 था- डॉ०राजेश्वर सिंह
- इस दु:खद घटना पर अखिलेश यादव आपको राजनीति नहीं करना चाहिए, आपके द्वारा राजनीतिक बयान देकर समाज में उन्माद फैलाना और समाज को विभाजित करना ठीक नहीं, ऐसी घटनाओं में आपको संवेदनशील होना चाहिए- डॉ०राजेश्वर सिंह
- मेरा सुझाव है कि अपने विवेक का इस्तेमाल करिए और कुछ हारे हुए स्थानीय टिकेटार्थी और चुनाव परिजीवी नेताओं के बहकावे में मत आइए- डॉ०राजेश्वर सिंह
- न कोई बचा है, न कोई बचेगा
सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है,
योगी जी के राज में न्याय ही होगा-डॉ०राजेश्वर सिंह


































