
- 114वां जनसुनवाई शिविर पंचायत ग्राम जगन खेड़ा में आयोजित।
- 30 से अधिक जनसमस्याओं का मौके पर समाधान।
- 4 मेधावी छात्रों को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
- 71वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित, युवतियों को खेल किट भेंट।
- वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र भेंट कर दिया गया सम्मान।
- ताराशक्ति निःशुल्क रसोई से सभी को मिला ताजा और पौष्टिक भोजन।

लखनऊ, 6 अप्रैल 2025: “समाधान, सम्मान और सेवा” के मूलमंत्र के साथ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित अभिनव पहल ‘आपका विधायक -आपके द्वार’ कार्यक्रम का 114वां जनसुनवाई शिविर रविवार को ग्राम पंचायत जगन खेड़ा, अर्जुनगंज मंडल में आयोजित हुआ। यह शिविर न सिर्फ जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का केंद्र बना, बल्कि प्रतिभाओं को सम्मान और बेटियों को नए मंच की सौगात भी दी गई।
30 से अधिक समस्याओं का तत्काल समाधान : जनसुनवाई शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, श्रम कार्ड, सहित अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित 30 से अधिक समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। अधिकतर मामलों में मौके पर ही आवेदन स्वीकार कर समाधान की कार्यवाही शुरू कर दी गई, जिससे ग्रामीणों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह

डॉ. सिंह की “गांव की शान” पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले चार होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित छात्र-छात्राएं:
- युवराज सिंह (82%)
- भूपेंद्र तिवारी (77%)
- साक्षी (70%)
- सोनम कुमारी (62%)
इन सभी को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत को मान्यता देता है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करता है।
71वां गर्ल्स यूथ क्लब गठित, खेल किट भेंट कर बेटियों को दी नई उड़ान

युवतियों को खेल और फिटनेस की दिशा में प्रेरित करने के अपने सतत प्रयासों के तहत डॉ. सिंह ने 71वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना जगन खेड़ा गांव में की। क्लब से जुड़ने वाली युवतियों को खेल किट दी गई, जिसमें बैडमिंटन, वालीबॉल, फुटबॉल आदि शामिल हैं। यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक और अहम कदम है।
गांव के वरिष्ठजनों और प्रबुद्ध नागरिकों को मिला स्नेह और सम्मान

समाज के अनुभव और योगदान को सराहते हुए पूर्व प्रधान दयानंद, ओंकार, छेदीलाल, भगौती प्रसाद, जगदीश प्रसाद, संत बख्श लोधी, दीप चंद, संजू कुमार रावत, कन्हई लाल लोधी, बसंती लोधी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान परंपरा और सामाजिक मूल्यों को जीवित रखने का सशक्त उदाहरण बना।
ताराशक्ति निःशुल्क रसोई बनी जनसेवा की प्रेरणा

शिविर में आए सभी आगंतुकों को ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। डॉ. सिंह द्वारा संचालित यह रसोई जनसेवा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास है।
डॉ. राजेश्वर सिंह का उद्देश्य: हर व्यक्ति तक पहुंचे जनसुनवाई और समाधान

डॉ. सिंह ने कहा,
“जनसेवा मेरे लिए सेवा नहीं, संकल्प है। ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान का उद्देश्य सिर्फ समस्याएं सुनना नहीं, बल्कि समाधान पहुंचाना है। हर गांव तक यह सेवा पहुंचेगी।”