HomeFeature Story22 साल के करियर में की 23 फिल्में, 8 रहीं ब्लॉकबस्टर और...

22 साल के करियर में की 23 फिल्में, 8 रहीं ब्लॉकबस्टर और 8 फ्लॉप, बने देश के सबसे चहेते अभिनेता।

फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल से ज्यादा मेल एक्टर्स का बोलबाला देखने को मिलता है। लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्म की अनाउंसमेंट होते ही इसके रिलीज होने का इंतजार करने लगते हैं। भारतीय सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में भी है। इस बीच औरमैक्स की मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की चौंकाने वाली लिस्ट चर्चा में आ गई है। जिसमें 10 बड़े एक्टर्स के नाम हैं। हैरानी की बात ये है कि नंबर 1 पर कोई भी बॉलीवुड मेल स्टार नहीं बल्कि साउथ के स्टार हैं।  तो चलिए जानते हैं कि किस एक्टर ने लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाई है और किस स्टार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार को भी पापुलैरिटी में पीछे छोड़ दिया है।

कौन है नंबर 1? 

औरमैक्स की इस लिस्ट में टॉप 10 पॉपुलर मेल स्टार्स हैं। ये लिस्ट अक्टूबर 2024 में सामने आई थी, जिसमें पैन इंडिया स्टार प्रभास पहले नंबर पर हैं। बाहूबली के बाद प्रभास की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है और आज वह देश के सबसे पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं। प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट बेहद लंबी है, जिनमें ‘द राजा साब’, ‘कनप्पा’, ‘स्पिरिट’, ‘कल्कि-2’ और ‘फौजी’ शामिल हैं।

थलापति विजय दूसरे नंबर पर 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी साउथ का ही एक सुपरस्टार है। ये सुपरस्टार हैं थलापति विजय, जिन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया। विजय कुशी , घिल्ली  और पोक्किरी जैसे सुपरहिट फिल्मों में देखा गया। हाल ही में उनको फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स में देखा गया था।

शाहरुख खान  3 नंबर पर

इस लिस्ट में एक्टर शाहरुख खान तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर जूनियर एनटीआर, पांचवे नंबर पर अजीत कुमार, छठे नंबर पर अल्लू अर्जुन, सातवें नंबर पर महेश बाबू, आठवें नंबर पर सूर्या, नौवें नंबर पर राम चरण और दसवें नंबर पर सलमान खान हैं। इस लिस्ट में सिर्फ दो ही बॉलीवुड सुपरस्टार हैं।

प्रभास की पॉपुलैरिटी की वजह

प्रभास की पॉपुलैरिटी की बात करें तो उन्होंने पहली बार सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म बाहुबली से मिली थी। प्रभास को आखिरी बार  दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म  कल्कि 2898 एडी में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कमाई की। प्रभास ने साल 2002 में ईश्वर फिल्म से डेब्यू किया था। सूपस्टार प्रभास ने अब तक लगभग 23 फिल्में की हैं, जिनमें 8 ब्लॉकबस्टर रहीं तो वहीं, 8 फ्लॉप और अन्य फिल्मों में कुछ  एवरेज, कुछ हिट और कुछ सुपरहिट रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments