HomeLucknowहर रविवार उम्मीद की चौपाल बना आपका विधायक - आपके द्वार' शिविर...

हर रविवार उम्मीद की चौपाल बना आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर : डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा पहल बनी जनविश्वास का आधार, 4 मेधावियों को मिली साइकिल, 152वें यूथ क्लब का गठन कर स्पोर्ट्स किट वितरित

लखनऊ। जनता की समस्याओं को सरकार तक नहीं, बल्कि सरकार को जनता तक पहुँचाने की सोच को साकार कर रहे सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह।

इसी कड़ी में रविवार को ग्राम पंचायत पिपरसंड के मजरा रानीपुर में 140वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर केवल समस्याएँ सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाधान, सम्मान और सेवा की भावना को साकार करने वाला सशक्त अभियान बन चुका है।

जन संवाद से जन समाधान तक : भरोसे की मिसाल

जनसुनवाई शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, तथा किसान सम्मान निधि से जुड़ी कुल 29 समस्याओं और सुझावों को साझा किया। प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से सुनते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि “जनता की हर समस्या का समाधान ही जनप्रतिनिधि की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” अब तक इस अभियान के तहत 8000 से अधिक शिकायतों और जनसमस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है, जिससे जनता का प्रशासन पर भरोसा और अधिक सशक्त हुआ है।

मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान : प्रतिभा को प्रोत्साहन और आत्मविश्वास का संचार

कार्यक्रम के दौरान ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार मेधावी विद्यार्थियों-
जीतू (72%), पायल सिंह (68%), आकांक्षा (65%) और मीनाक्षी (64%) – को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि युवाओं के भीतर मेहनत, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने का प्रयास है।
इस पहल के अंतर्गत अब तक सरोजनीनगर क्षेत्र में 700 से अधिक मेधावी छात्रों को साइकिलें प्रदान की जा चुकी हैं, ताकि वे अपनी शिक्षा यात्रा में किसी भी दूरी को बाधा न बनने दें।

युवाओं के सशक्तिकरण का अभियान : 152वां बॉयज यूथ क्लब गठित

डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर विधानसभा में युवाओं को संगठित और सक्रिय बनाने के लिए निरंतर यूथ क्लबों का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को 152वां बॉयज यूथ क्लब स्थापित किया गया। अब तक क्षेत्र में कुल 240 यूथ क्लब सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
प्रत्येक यूथ क्लब को स्पोर्ट्स किट – जिसमें कैरम, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल सामग्री शामिल है – प्रदान की जाती है, ताकि युवा फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। डॉ. सिंह का कहना है कि “स्वस्थ और सशक्त युवा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव हैं।”

सम्मान और सामुदायिक एकता का संगम : समाजसेवियों को मिला सम्मान

शिविर के दौरान गाँव के विकास और सामाजिक योगदान में सक्रिय व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिवशंकर सिंह चौहान ‘चच्चू’, ग्राम प्रधान रामनरेश पाल, मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मंडल मंत्री राम बाबू, सेक्टर संयोजक दुर्गेश सिंह, चांदनी रावत, रेखा राजपूत, रूपरानी, आशा देवी, ममता, गुड़िया समेत कई अन्य क्षेत्रवासी शामिल रहे। सभी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ‘माँ तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से उपस्थित सभी ग्रामीणों को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे कार्यक्रम में सेवा और सामुदायिक एकता की भावना और गहरी हुई।

हर रविवार जनता के नाम : सेवा, समाधान और सम्मान की परंपरा

‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान आज सरोजनीनगर में जनसेवा की एक जीवंत मिसाल बन चुका है। यह केवल एक जनसुनवाई मंच नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच भरोसे की पुलिया है, जिसने स्थानीय स्तर पर समाधान की संस्कृति को जन्म दिया है। लगातार 140 सप्ताहों से जारी यह अभियान यह दर्शाता है कि जनसेवा केवल घोषणा नहीं, बल्कि एक निरंतर संकल्प है। डॉ. राजेश्वर सिंह का यह प्रयास शासन, प्रशासन और जनता के बीच समन्वय का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिसकी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments