
लखनऊ, 25 सितंबर 2024: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने आज अलीगढ़ नगर निगम की सफाई व्यवस्था, सुंदरीकरण और व्यवस्थापन कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कूड़े के ढेर, लिगेसी वेस्ट, और ब्लैक स्पॉट शहर में कहीं भी नजर नहीं आने चाहिए।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के मुख्य बिंदु
- प्रदेश के 762 नगरीय निकायों में 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले 155 घंटे के नॉन-स्टॉप सफाई अभियान का शुभारंभ।
- सफाई कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और फील्ड में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य।
- प्रमुख मार्गों, सार्वजनिक स्थानों और मलिन बस्तियों में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता।
- कूड़ा कचरा डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश, साथ ही सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील।
- पार्क, उद्यान, ओपन जिम, वेन्डिंग जोन, और सेल्फी प्वाइंट जैसी संरचनाओं का निर्माण कर सौंदर्यीकरण पर जोर।
- संचारी रोगों की रोकथाम के लिए दवाओं का छिड़काव और जलभराव की समस्याओं को तत्काल हल करने का आदेश।
- सफाई कर्मियों के मान-सम्मान, स्वास्थ्य, और सुरक्षा के लिए विशेष योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश।
स्वच्छता अभियान का महत्व और जनभागीदारी

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन (02 अक्टूबर) तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, स्वच्छता कार्यक्रमों में जनभागीदारी को बढ़ाने और सफाई मित्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर के ईको-सिस्टम को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाए रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करें। शहर में ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर उनके सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
अलीगढ़ नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर असंतोष, आगामी त्यौहारों पर विशेष तैयारी

मंत्री शर्मा ने सफाई कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके परिवारों के जीवन में बदलाव लाने पर जोर दिया। सफाई कर्मियों के लिए स्वच्छता किट की उपलब्धता, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान मंत्री ने अलीगढ़ नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को फील्ड में जाकर काम करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य संतोषजनक नहीं हैं और कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या पर भी ध्यान दिया जाए।
मंत्री ने कहा कि आगामी त्यौहार जैसे नवरात्रि, दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए किसी भी क्षेत्र में गंदगी या कूड़े का ढेर नहीं होना चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी और निकाय कार्मिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया, लेकिन मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए और अधिक तेजी से काम करने के निर्देश दिए।


































