बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स से फैंस को दीवाना बना लेते हैं. फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. आज उनकी रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा परम सुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई हैं. सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. परम सुंदरी से पहले जान लेते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आखिरी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं. वो बड़ी फ्लॉप साबित हुई हैं. कोविड के बाद से सिद्धार्थ की दो फिल्में सिनेमाघरों पर आईं और दोनों ही फ्लॉप हुईं. वहीं उनकी शेरशाह और मिशन मजनू ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
सिद्धार्थ की जिस फिल्म ने अबतक सबसे ज्यादा कमाई की है वो 2014 में आई एक विलेन है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख नजर आए थे. एक विलेन ने वर्ल्डवाइड 153 करोड़ का कलेक्शन किया था मगर इंडिया में 97.50 करोड़ कमाए थे. इसका मतलब ये है कि सिद्धार्थ के हिस्से में अभी तक एक भी 100 करोड़ी फिल्म नहीं दी है.
ये हैं सिद्धार्थ की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
-
- एक विलेन- 153 करोड़
-
- ब्रदर्स-143 करोड़
-
- कपूर एंड संस-123 करोड़
-
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर-96 करोड़
-
- बार बार देखो-62.75 करोड़
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ के पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो एकता कपूर की वन में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आएंगे. उसके बाद वो सैफ अली खान के साथ रेस 4 में भी नजर आने वाले हैं.
परम सुंदरी की बात करें तो इसमें नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है.


































