
- माती, ठकुराइन खेड़ा में 104वां जनसुनवाई शिविर आयोजित, ग्रामीणों ने 20 समस्याएं साझा कीं।
- ‘गांव की शान पहल’ के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के चार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
- 59वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन, खेल संसाधन वितरित कर युवतियों को प्रोत्साहित किया गया।
- बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक और अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं को विधायक की ओर से सम्मानित किया गया।
- ‘ताराशक्ति’ नि:शुल्क रसोई के माध्यम से ताजा और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।

लखनऊ: (सरोजनी नगर): संवाद, सम्मान और समाधान की पहल के तहत ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का 104वां आयोजन ग्राम पंचायत माती, मजरा ठकुराइन खेड़ा में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी 20 प्रमुख समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, नाली-सड़क निर्माण, राजस्व और विद्युत से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान

गांव की शान पहल’ के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
- अंशिका यादव (88.16%), अनन्या (81.34%), नेहा यादव (71.4%), और आयुष यादव (60%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि ग्रामीण शिक्षा को प्रोत्साहन देने का प्रतीक भी है।
59वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन
खेल संसाधनों के प्रसार और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में माती के मजरा ठकुराइन खेड़ा में 59वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। युवतियों को कैरम, वॉलीबॉल, फुटबॉल सहित अन्य खेलों की किट प्रदान की गई, जिससे खेल-कूद और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान
शिविर के दौरान बूथ अध्यक्ष छोटे लाल, श्री कृष्ण लोधी, सेक्टर संयोजक सचिन नाथ, नीरज कुमार वर्मा, रामदेव यादव, राम किशोर यादव, शिव दुलारे गौतम, रूप रानी, गुड़िया, रमावती, प्रेम कुमारी, गया प्रसाद, गंगा राम, राम लाल, राम चन्द्र, पुत्ती लाल, महादेव और शिल्पा जी को विधायक डॉ. @RajeshwarS73 की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के लिए ‘ताराशक्ति’ नि:शुल्क रसोई की व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से सभी को ताजा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
शिविर का उद्देश्य
‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान के तहत हर गांव तक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना, उनका समाधान करना, और विकास कार्यों को गति देना है। यह शिविर न केवल संवाद का माध्यम बना, बल्कि जनहितकारी कार्यों का एक और कीर्तिमान स्थापित किया।