
- सरोजनीनगर में डॉ. राजेश्वर सिंह का 127वां जनसुनवाई शिविर आयोजित
- 52 जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का प्रयास
- 4 मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर साइकिल व घड़ी प्रदान की गई
- 78वें गर्ल्स यूथ क्लब की स्थापना, बेटियों को खेल किट वितरित
- ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण और वितरण
- ताराशक्ति रसोई में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था
- शिविर बना संवाद, समाधान और सेवा का सशक्त मंच

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को “आपका विधायक – आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 127वें जनसुनवाई शिविर का आयोजन रामचौरा, बंथरा स्थित मंडल अध्यक्ष कार्यालय पर किया। इस शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल निकासी, सड़क मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन जैसी 52 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
“गांव की शान पहल” : 4 मेधावी बेटियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में जानवी गौतम, रिया, अनुभव सिंह और वैष्णवी सिंह जैसी मेधावी छात्राओं को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
डॉ. सिंह ने कहा —
“बेटियाँ यदि प्रोत्साहन पाएँ, तो गांव से वैश्विक नेतृत्व तक का सफर तय कर सकती हैं।”
78वां गर्ल्स यूथ क्लब: बेटियों के लिए खेल संसाधनों की सौगात

विधायक ने ग्रामीण बालिकाओं को आत्मबल और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करते हुए 78वें “गर्ल्स यूथ क्लब” की स्थापना की।
क्लब के अंतर्गत कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, बैडमिंटन रैकेट, क्रिकेट किट जैसी सामग्री वितरित की गई।
‘एक पेड़ मां के नाम’: मातृत्व और प्रकृति को समर्पित अभियान

कार्यक्रम में आम, जामुन, अमरूद, बेल और अशोक जैसे फलदार पौधों का रोपण किया गया।
साथ ही ग्रामीणों को भी पौधे वितरित किए गए, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बन सकें।
ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई: सेवा के साथ सम्मान
शिविर में आए सभी नागरिकों के लिए “ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई” के माध्यम से ताजे और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।
यह पहल विधायक की सेवा भावना और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है।
डॉ. सिंह का संदेश: शिविर समाधान केंद्र नहीं, सेवा और संवाद का आंदोलन है
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा: “जनता के द्वार जाकर समस्याओं का समाधान कराना ही सच्ची लोकसेवा है। ये शिविर केवल समाधान केंद्र नहीं, संवाद, सम्मान और सेवा का जनआंदोलन हैं।” कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सौरभ राजपूत, सभासद प्रतिनिधि श्रीकृष्ण, प्रिओम, सूरज, धर्मेन्द्र, रेनू, अर्चना गौतम, बीना श्रीवास्तव, राजू शुक्ला, रविंद्र, अजय रावत, नवनीत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।