HomeDaily Newsशाहरुख की उस फिल्म ने अक्षय और आमिर को पीछे छोड़ दिया...

शाहरुख की उस फिल्म ने अक्षय और आमिर को पीछे छोड़ दिया था, और सालों पहले ही पार कर लिया था 100 करोड़ का आंकड़ा

साल 1995 में कई शानदार फिल्में रिलीज हुई थीं और इस साल बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसा था. लेकिन एक स्टार की फिल्म ने कुछ ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि अक्षय, गोविंदा और आमिर जैसे सुपरस्टार्स भी इसके सामने फीकी पड़ गए थे. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस दौर में सौ करोड़ की कमाई की थी. जानिए नाम…

DDLJ ने की थी छप्परफाड़ कमाई

दरअसल हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की ऑल टाइम बंपर हिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की. शाहरुख और काजोल की जोड़ी वाली इस सुपरहिट फिल्म के सामने तमाम स्टार्स की फिल्में दम तोड़ गई थीं. रोमांटिक कॉमेडी डीडीएलजे ने साल 1995 में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. आईएमडीबी के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की भारी भरकम कमाई की थी. खास बात ये कि इस फिल्म का बजट कमाई से बहुत ज्यादा कम था.

करोड़ में बनी थी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट महज 5 करोड़ रुपये था. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया था. ये साल शाहरुख के लिए लकी था. क्योंकि इसी साल शाहरुख खान की एक और फिल्म करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराया था.

आमिर-गोविंदा की इन फिल्मों को दी थी मात

इसी साल आई आमिर खान और उर्मिला मांतोड़कर की फिल्म ‘रंगीला’ भी रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि ये फिल्म भी महज साढ़े चार करोड़ रुपये के बजट में बनी थी.

कुली नंबर-1’ का कितना था कलेक्शन

साल 1995 की सुपरहिट फिल्मों की कतार में बॉबी देओल की बरसात का नाम भी शामिल है. इस फिल्म ने करीब आठ करोड़ के बजट को खर्च करके बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं गोविंदा की ‘कुली नंबर-1’ ने भी इसी साल 4 करोड़ के बजट में तैयार होकर 21 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘खतरों का खिलाड़ी’ भी सुपरहिट साबित हुई लेकिन खास बात ये कि इन सब फिल्मों में शाहरुख की ‘डीडीएलजे’ ने पछाड़ दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments