HomeDaily Newsविधायक हो तो ऐसा: विधानसभा के युवाओं को डिजिटल साक्षर बना रहे...

विधायक हो तो ऐसा: विधानसभा के युवाओं को डिजिटल साक्षर बना रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह, नौकरी मिलने के बाद प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप देकर किया सम्मान

truenewsup
  • डॉ.राजेश्वर सिंह ने 6 युवाओं को लैपटॉप प्रदान कर किया सम्मानित, सभी ने रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर हासिल की है नौकरी
  • चाय पे चर्चा कर डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रबुद्धजनों संग किया संवाद, विकास कार्यों पर मांगे सुझाव
  • परिवार के अभिभावक की तरह विधानसभा के युवाओं को डिजिटली शिक्षित करने के साथ ही रोजगार दिलाने तक के लिए पूरी जिम्मेदारी से कर रहे काम

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने वृहस्पतिवार को अपने आशियाना स्थित आवास पर प्रबुद्धजनों संग क्षेत्र के विकास कार्यों एवं चाय पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले सरोजनीनगर के गणमान्य जनों संग सकारात्मक संवाद किया साथ ही रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न संस्थानों में चयनित हो चुके 6 प्रशिक्षणार्थियों अभिषेक कुमार यादव, मुस्कान, अंचल यादव, रंजना, दीपक कुमार एवं आकांक्षा त्रिवेदी को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र डॉ.राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को निःशुल्क डिजिटल प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गयी पहल है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में 7 स्थापित किये जा चुके हैं, जहाँ युवाओं को ग्राफिक डिजाइनिंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एमएस ऑफिस, टैली, डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग आदि रोजगारपरक कोर्सों का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। विधायक राजेश्वर सिंह का लक्ष्य क्षेत्र में इस तरह के 100 केन्द्रों की स्थापना का है।

कार्यक्रम में एम्एलसी राम चन्द्र सिंह प्रधान, पूर्व सांसद रीना चौधरी, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह एवं कांति सिंह, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह, शिव शंकर अवस्थी, अजीत शुक्ला, सुजय कुमार त्रिपाठी, मंजीत तलवार, अभिषेक पाल, पवन धवन, संजीव अवस्थी, जी एम शुक्ला, अतुल जैन, अतुल टंडन, जे एस चड्ढा, राज कुमार सिंह चौहान, शंकरी सिंह, सेवानिवृत्त आईपीएस हरीश कुमार, अनिल गट्टानी, राजू अनेजा, संजीव अवस्थी, श्यामेन्द्र सिंह, राजशेखर सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments