HomeDaily Newsविधायक के प्रयासों से सरोजनीनगर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाषा शिक्षा...

विधायक के प्रयासों से सरोजनीनगर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाषा शिक्षा केंद्र : चकौली में बनेगा अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय परिसर

  • पूरी हुई भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया, चकौली में बनेगा अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • सरोजनीनगर में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय परिसर की स्थापना का रास्ता साफ़
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयास रंग लाए, सरोजनीनगर को मिला अंतरराष्ट्रीय स्तर का भाषा विश्वविद्यालय
  • विदेशी भाषा यूनिवर्सिटी कैंपस से सरोजनीनगर बनेगा ‘ग्लोबल एजुकेशन हब’
  • डॉ. राजेश्वर सिंह की मौजूदगी में, उच्च शिक्षा मंत्री के आवास पर विदेशी भाषा विश्वविद्यालय कैंपस लीज डीड हस्ताक्षर प्रक्रिया हुई पूरी
  • विदेशी भाषाओं में डिग्री और वैश्विक करियर के दरवाज़े अब सरोजनीनगर में

लखनऊ : सरोजनीनगर के शैक्षिक परिदृश्य में मंगलवार को एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी के नया गौतमपल्ली स्थित शासकीय आवास पर ग्राम सभा चकौली में प्रस्तावित अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा केंद्रीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय परिसर की स्थापना हेतु लीज डीड हस्ताक्षर प्रक्रिया संपन्न हुई।

भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस क्षण को अपने सपनों की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “पिछले दो वर्षों से अधिक समय से मैं इस परियोजना के लिए लगातार प्रयत्नशील रहा। निरंतर पत्राचार और व्यक्तिगत आग्रह के बाद, 4 नवंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्राम सभा चकौली में 2.3239 हेक्टेयर भूमि आवंटित की थी, और आज उस संकल्प को आकार मिल गया है।”

एक रुपया प्रतिवर्ष की लीज पर विश्वविद्यालय को दी गयी भूमि –
गौरतलब है कि, जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा ग्राम चकौली,परगना बिजनौर, तहसील सरोजनी नगर, जनपद लखनऊ में कुल 2.3239 हे0 भूमि को चिन्हित करते हुए भूमि के पुनर्ग्रहण का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त भूमि का मूल्य सर्किल रेट के 4 गुना दर के आधार पर रू0 9,29,56,000.00 (रूपये नौ करोड उत्तीस लाख छप्पन हजार मात्र) एवं माल गुजारी रू0 34858.50 (रूपये चौतीस हजार आठ सौ अटठावन रूपये पचास पैसे मात्र) प्रति वर्ष बताया गया है।

विश्वविद्यालय द्वारा भूमि क्रय किए जाने में असमर्थता व्यक्त करने पर लखनऊ परिसर की स्थापना हेतु प्रश्नगत भूमि को उच्च शिक्षा विभाग के नाम निःशुल्क हस्तांतरित करते हुए संस्थान को रू0 1/- प्रतिवर्ष की दर से लीज पर दिये जाने हेतु मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया गया था, जिस क्रम में आज लीज डीड हस्ताक्षर प्रक्रिया संपन्न हुई

युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसर
इस अत्याधुनिक परिसर में अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषाओं में रोजगारपरक डिग्री कोर्स उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही दूतावास, बहुराष्ट्रीय कंपनियां (MNC), पर्यटन, आईटी, मीडिया और कूटनीति (Diplomacy) जैसे क्षेत्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। यहां Diploma, Post Graduate और PhD तक के कार्यक्रम संचालित होंगे।

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
कैंपस में State-of-the-Art लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशालाएं, आधुनिक छात्रावास, छात्रवृत्ति योजनाएं और Foreign Exchange Program जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे सरोजनीनगर के युवाओं को वैश्विक शिक्षा और करियर के नए द्वार खुलेंगे।

आभार और संकल्प
डॉ. सिंह ने इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिसर सरोजनीनगर को आधुनिक लखनऊ का Educational Hub बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लीज डीड हस्ताक्षर के दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी जी, प्रधान सचिव उच्च शिक्षा एम.पी. अग्रवाल, विशेष सचिव निधि श्रीवास्तव, EFLU हैदराबाद के कुलपति प्रो. एन. नागराजू, कुल सचिव प्रो. एम. हरिप्रसाद, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सदस्य सचिव प्रो. धनंजय सिंह, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संयोजक प्रो. जय शंकर प्रसाद पाण्डेय, EFLU लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. रजनीश अरोड़ा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments