HomeDaily Newsलोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन

  • भाजपा प्रदेश मुख्यालय से नामांकन के लिए राजनाथ सिंह रथ से निकले
  • ⁠रथ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे
  • ⁠भारी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजनाथ सिंह के रथ के साथ नामांकन जुलूस में शामिल हुए
  • ⁠देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीसरी बार लखनऊ लोकसभा से किया नामांकन

लखनऊ: लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर इस समय पूरे देश में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी चरणों में होने वाले मतदान शांतिपूर्वक निपट सकें, इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो चरणों के मतदान भी सम्पन्न हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में भी चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तमाम व्यवस्थाएं कर रखी हैं, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो सके। प्रदेश की हॉट सीट मानी जाने वाली लखनऊ से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विशेष रथ से यूपी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व तमाम वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया है।

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले हनुमान सेतु में दर्शन कर आशीर्वाद लिया

राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर राजधानी लखनऊ में भव्य तैयारियां की गई हैं। राजनाथ सिंह की रथ यात्रा के रूट को होर्डिंग बैनर और झंडो से सजाया गया है। राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पंडाल लगाएl राजनाथ सिंह ने अपने नामांकन में जाने से पहले हनुमान सेतु मन्दिर में आराध्य हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया, तत्पश्चात उन्होंने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर वहां से रथ में सवार होकर अपने चाहने वालों के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके नामांकन में सीएम योगी व उत्तराखंड के सीएम धामी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

राजनाथ सिंह के नामांकन में विशेष उत्साह, सुरक्षा बल तैनात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर के विशेष उत्साह देखा जा रहा है पार्टी मुख्यालय से लेकर के कलेक्ट्रेट तक की रास्ते को सजाया गया है जहां पर राजनाथ सिंह के काफिले का जोरदार स्वागत किया जाएगा वहीं उनके नामांकन में शामिल होने के लिए साधु संत भी पहुंचे हैं इसके साथ ही कई बड़े नेता भी उनके नामांकन जुलूस में शिरकत कर रहे हैं

पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े से हुआ स्वागत

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन को लेकर के विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है रक्षा मंत्री का काफिला एक जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में समर्थकों के उत्साह के साथ निकला, एक तरफ जहां पर उनके स्वागत के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए गए तो वहीं उनके काफिले के पहुंचते ही समर्थको ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उनके काफिले में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के बड़े नेता भी शामिल हुए।

राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को वह रथ पर सवार होकर लंबे जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments