
- मथुरा से बसपा ने लोकसभा प्रत्याशी कमलकांत उपमन्यु का टिकट काटा, सुरेश सिंह बने नए प्रत्याशी
- बसपा ने प्रिंट मीडिया के कई संस्थानों में संपादक रहे अशोक कुमार पाण्डेय को उन्नाव से प्रत्याशी बनाया
- जातीय व स्थानीय समीकरण पर मंथन के बाद बसपा कर रही टिकट वितरण
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तरप्रदेश से 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट घोषित की है। इस लिस्ट में प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। बसपा सुप्रीमो ने मथुरा प्रत्याशी कमलकांत उपमन्यु का टिकट काटकर अब सुरेश सिंह को चुनावी रण में उतारा है। साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने उन्नाव लोकसभा सीट से एक वरिष्ठ पत्रकार को भी मौका दिया है। प्रिंट मीडिया के कई संस्थानों में संपादक रहे अशोक कुमार पाण्डेय को उन्नाव से प्रत्याशी बनाया गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा घोषित 12 प्रत्याशियों की सूची में प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सरवर मलिक, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, गाजियाबाद से नंदकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, मथुरा से सुरेश सिंह, मैनपुरी से डॉ०गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा “रॉकी”, उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से डॉ इंदु चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को बसपा के सिंबल से चुनावी रण में उतारा है, गौर करने वाली बात यह है कि टिकट घोषित करने में बसपा सुप्रीमो ने जातीय व स्थानीय समीकरणों का भी बखूबी ध्यान रखा है। बसपा इस लोकसभा चुनाव में बहुत सोंच समझकर टिकट जारी कर रही है।


































