
लखनऊ: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) – NUJ (I) की लखनऊ इकाई की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संगठनात्मक दृष्टि से निर्णायक बैठक आज पॉलिटेक्निक चौराहे स्थित कॉफी अड्डा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लखनऊ इकाई की कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा ने की। इस बैठक में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ इकाई के सभी पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत, पारदर्शी और सक्रिय बनाना तथा पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर ठोस और व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार करना रहा। बैठक के दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति, भविष्य की रणनीति, सदस्यता विस्तार, पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि NUJ (I) को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करते हुए हर पत्रकार तक इसकी पहुंच बनाई जाएगी।
नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से NUJ (I) लखनऊ इकाई के लिए नए कार्यवाहक पदाधिकारियों का चयन किया गया। संगठन को सुचारू रूप से संचालित करने और पत्रकारों के हितों के लिए प्रभावी कार्य करने के उद्देश्य से निम्न पदों पर नियुक्ति की गई-
- कार्यवाहक महामंत्री – श्यामल त्रिपाठी
- कार्यवाहक कोषाध्यक्ष – अभिनव श्रीवास्तव
- कार्यवाहक संगठन मंत्री – अनिल सिंह
सभी सदस्यों ने तालियों के साथ इन नियुक्तियों का स्वागत किया और नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दी।
प्रदेश और लखनऊ इकाई के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में NUJ (I) की प्रदेश इकाई से वरिष्ठ पदाधिकारी के. बख्श सिंह, अजय जायसवाल, अनुपम सिंह चौहान, अतुल मोहन सिंह, एस. वी. सिंह और अरुण कुमार (टीटू) विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन की मजबूती, अनुशासन और पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्ष पर अपने विचार रखे और लखनऊ इकाई को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
लखनऊ इकाई की ओर से कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा के नेतृत्व में कार्यवाहक महामंत्री श्यामल त्रिपाठी, कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अभिनव श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा सिंह चौहान, गरिमा सिंह, रंजना सिंह, किरण सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, सचिन, नागेन्द्र सिंह, संतोष पटवा और शिवसागर सिंह बैठक में मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। इसके साथ ही शारीरिक अस्वस्थता के चलते बैठक में प्रत्यक्ष रूप से न पहुंच पाई संगीता जी और नेहा जी के अलावा पंकज सिंह ने भी सर्वसम्मति से लिए गए सभी फैसलों का स्वागत किया है।
पत्रकार हितों पर केंद्रित रही चर्चा
बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय, कार्यस्थल पर सम्मान, उत्पीड़न के मामलों में संगठन की भूमिका, प्रशासन से संवाद, तथा पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। यह तय किया गया कि आने वाले दिनों में NUJ (I) लखनऊ इकाई पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों और अधिकारियों से संवाद करेगी और आवश्यक होने पर आंदोलनात्मक कदम भी उठाएगी।
संगठन को नई दिशा देने का संकल्प
कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि NUJ (I) सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि पत्रकारों की आवाज है। उन्होंने कहा कि लखनऊ इकाई आने वाले समय में और अधिक सक्रिय होकर पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने, संगठन के नियमों का पालन करने और पत्रकारों के हितों को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।
प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि लखनऊ इकाई का गठन और उसका सक्रिय होना पूरे प्रदेश के लिए एक सकारात्मक संकेत है। इससे पत्रकारों को एक मजबूत मंच मिलेगा, जहां उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और सुलझाया जाएगा।
सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों को दी गई बधाई
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से चुने गए सभी कार्यवाहक पदाधिकारियों- श्यामल त्रिपाठी, अभिनव श्रीवास्तव और अनिल सिंह को उपस्थित सभी सदस्यों ने बधाई दी।
साथ ही NUJ प्रदेश टीम से आए के. बख्श सिंह, अजय जायसवाल, अनुपम सिंह चौहान, अतुल मोहन सिंह, एस. वी. सिंह, अरुण कुमार (टीटू) तथा लखनऊ इकाई की कार्यवाहक अध्यक्षा मीनाक्षी मनु वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा सिंह चौहान, गरिमा सिंह, रंजना सिंह, किरण सिंह, नागेन्द्र सिंह, शिवसागर सिंह, धीरेन्द्र और सचिन को भी संगठन के लिए उनके योगदान और सक्रियता के लिए साधुवाद दिया गया।
सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि NUJ (I) लखनऊ इकाई आने वाले समय में पत्रकार हितों के लिए पूरी मजबूती, ईमानदारी और सक्रियता के साथ कार्य करेगी और यह संगठन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा का एक सशक्त मंच बनकर उभरेगा।


































