HomeDaily Newsलखनऊ के सरोजनीनगर में अनवरत चल रहा "आपका विधायक-आपके द्वार" कार्यक्रम: विधायक...

लखनऊ के सरोजनीनगर में अनवरत चल रहा “आपका विधायक-आपके द्वार” कार्यक्रम: विधायक राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में आमजनमानस को मिल रहा स्वास्थ्य, सम्मान और योजनाओं का लाभ

  • 151वें शिविर में के.के. हॉस्पिटल के सहयोग से बंथरा में लगा आई कैंप
  • डॉ. राजेश्वर सिंह की समावेशी पहल के तहत लगातार हो रहा मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान और युवाओं का सशक्तिकरण
  • “आपका विधायक-आपके द्वार” शिविर लोकतंत्र के जमीनी स्तंभ का जीवंत उदाहरण

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में पिछले 150 सप्ताहों से अधिक समय से निरंतर जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शासन-प्रशासन की योजनाओं और जनसुविधाओं का लाभ सीधे अंतिम नागरिक तक पहुँचे। इसी क्रम में रविवार को ग्रामसभा बंथरा में 151वाँ “आपका विधायक- आपके द्वार” जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया।

जनसमस्याओं का त्वरित समाधान

शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, बाल सेवा योजना का लाभ, सड़क, नाली, साइकिल, पीएम आवास जैसी समस्याएँ एवं आवश्यकताएँ दर्ज की गईं, जिनके त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। इस अवसर पर 10 जन समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।

के के हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर

आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए के. के. हॉस्पिटल के सहयोग से चिकित्सा शिविर भी आयोजित हुआ, जिसमें 41 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और 32 वृद्धजनों को चश्में प्रदान किए जायेंगे।

युवाओं को सम्मान और संसाधन

गाँव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 मेधावियों 1. जैस जायसवाल (97%), 2. सौम्या गुप्ता (92%), 3. श्रद्धा गुप्ता (92%), 3. अनिकेत वर्मा(74%), 4. विश्व प्रताप सिंह (82%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, युवाओं को खेल संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प के क्रम में 165वाँ बॉयज़ यूथ क्लब एवं 100वाँ गर्ल्स यूथ क्लब गठित किया गया और खेल किट वितरित की गई।

शिविर में उपस्थित बूथ अध्यक्ष विवेक राजपूत, सेक्टर संयोजक पवन मिश्रा, बूथ अध्यक्ष प्रखर गुप्ता, विनोद मिश्रा, रोहित मौर्या, पुरुषोत्तम मिश्रा, दिनेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, बैद्यनाथ (Retd. DySP), शेरा गुप्ता, सुरेश सिंह चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, पिंटू तिवारी, आयुष वर्मा एवं अन्य गणमान्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, सभी उपस्थित जनसमुदाय को तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई के माध्यम से ताज़ा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments