HomeDaily Newsलखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस : निराला...

लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ने धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस : निराला गेस्ट हाउस में गूंजे देशभक्ति गीत, कविताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

लखनऊ : आजादी के जश्न का रंग निराला गेस्ट हाउस, निराला नगर में उस वक्त गाढ़ा हो गया, जब लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड ग्रुप ने पूरे उत्साह और जोश के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।

तिरंगे संग उमंग और सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अमित गुप्ता (अध्यक्ष – अवध चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) व वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता को याद किया।

कविताओं और संबोधनों से भावविभोर हुआ माहौल

वरिष्ठ सदस्य श्री राम किशोर बाजपेयी ने जोशीली देशभक्ति कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। वहीं, अमेरिका से आए श्री अरुण श्रीवास्तव, एडमिन श्री कैलाश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी श्री नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान और छात्र अक्षत शर्मा ने प्रेरणादायी विचार रखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलका देशप्रेम

आशीष नवल, नम्रता मिश्रा, राजेन्द्र सिंह पंवार, रश्मि मिश्रा, अरविंद मिश्रा, नीरजा शुक्ला और राजीव वत्सल ने गीत, नृत्य और प्रस्तुतियों से दर्शकों के दिलों में जोश और देशप्रेम का संचार किया।

आयोजन में सक्रिय योगदान

पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा शोएब कुरैशी के नेतृत्व में बनी। स्थल समन्वय मनीष भारतीय ने किया और मंच संचालन रश्मि मिश्रा व नवीन कोहली ने संभाला। वहीं, नीरजा शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, रेनु पवार, अन्विता मनीष और अनामिका गुप्ता सूरी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अंत में श्रीमती व श्री अरुण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार जताया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments