
- डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी के नेतृत्व में “अन्नपूर्णा रसोई” का 46वां भंडारा आयोजित हुआ।
- राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार किया गया।
- MLC पवन सिंह चौहान ने पेंशनर्स की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।
- विशेष अतिथियों ने पेंशनर्स के राष्ट्रहित में योगदान को याद करने का आह्वान किया।
- नूतन सक्सेना और विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे को श्रद्धांजलि दी गई।

लखनऊ, 14 नवंबर 2024: उत्तर प्रदेश विधान भवन के गेट नंबर 7 के सामने स्थापित “अन्नपूर्णा रसोई” का 46वां भंडारा, डॉ. दिनेश चंद्र अवस्थी के प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भंडारे के पश्चात राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की एक बैठक सभा कक्ष 80 में हुई, जिसमें डॉ. सी. पी. शर्मा ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी एवं सभापति, वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि अर्जुन देव भारती (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ), कवि योगेश चौहान, प्रो. नीरज जैन, रामपाल शर्मा और आर. एन. तिवारी ने पेंशनर्स की समस्याओं और उनके योगदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स का राष्ट्र एवं परिवार के हित में महत्वपूर्ण योगदान है, और उनके हितों की देखभाल सरकार एवं परिवारों को करनी चाहिए।

मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ने अपने अनुभव साझा करते हुए पेंशनर्स की किसी भी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया और अन्नपूर्णा रसोई के कार्य की सराहना की। उन्होंने इसके अनवरत संचालन में योगदान देने का वादा भी किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव हरि प्रकाश अग्रवाल ने किया। नूतन सक्सेना एवं विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दूबे के असामायिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में अध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।


































