HomeMahakumbh- 2025महाकुम्भ 2025: मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को मिला जीवनदान, बोले- योगी...

महाकुम्भ 2025: मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को मिला जीवनदान, बोले- योगी के यूपी जैसा कोई नहीं

मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को मिला जीवनदान, बोले - योगी के यूपी जैसा कोई नहीं
  • कार्डियक अरेस्ट के बाद सेंट्रल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अथक प्रयासों से बचाई जान
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आईसीयू में मिला इलाज, दोनों मरीज खतरे से बाहर

महाकुम्भनगर, 01 जनवरी 2025: महाकुम्भनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला आईसीयू मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है। साल के पहले दिन यहां पर सीने में तेज दर्द से परेशान मध्य प्रदेश के दो श्रद्धालुओं को लाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने अथक प्रयास करके बचा लिया। उन्होंने जीवन बचाने वाले चिकित्सकों का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की। बोले योगी के यूपी जैसा कोई नहीं।

जान बचने पर जताया आभार
दोनों श्रद्धालुओं को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद इमरजेंसी में परेड स्थित सेंट्रल अस्पताल लाया गया था। आईसीयू के डायरेक्टर डॉक्टर एसके पाण्डे के नेतृत्व में दोनों श्रद्धालुओं की ईसीजी की गई। कार्डियक अरेस्ट के दोनों पेशेंट का सभी जरूरी उपचार किया गया। जिसके बाद से दोनों श्रद्धालु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मध्य प्रदेश निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के बारे में अबतक सिर्फ सुना ही था। आज उनका कुशल नेतृत्व देख भी लिया है।
यहां के कुशल चिकित्सकों ने जिस तत्परता से हम लोगों की जान बचाई, उसे शब्दों में बयां नहीं कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments