HomeLucknowमहर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ :...

महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : बोले- आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान, सफाई कर्मचारी के साथ अप्रिय घटना पर 35-40 लाख रुपये देने की भी करेंगे व्यवस्था

लखनऊ, 7 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाल्मीकि समाज की सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है और उनका सम्मान भगवान वाल्मीकि की परंपरा का सम्मान है। उन्होंने कहा कि सरकार सफाईकर्मियों के जीवन और सम्मान दोनों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने जा रही है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब सफाईकर्मियों का भुगतान आउटसोर्सिंग कंपनी के बजाय सरकार के कॉरपोरेशन के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में होगा।

सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी सफाई कर्मचारी के साथ कोई अप्रिय घटना या दुर्घटना होती है, तो सरकार बैंक से समन्वय करके उसके परिवार को 35 से 40 लाख रुपये तक की सहायता राशि दिलाने की व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी के 80 हजार होमगार्ड को पहले ही यह बीमा कवर मिल चुका है और अब सफाईकर्मियों को भी इस योजना में जोड़ा जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता: सीएम योगी

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि भारत के महापुरुषों की परंपरा के भाग्य विधाता हैं।

उन्होंने कहा कि तप और साधना से तपे हुए महर्षि वाल्मीकि ने जब लेखनी चलाई तो मानव कल्याण और लोककल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने देवर्षि नारद से पूछा था कि चरित्र से युक्त कौन व्यक्ति है, जिसके बारे में मैं लिख सकूं, क्योंकि वे जानते थे कि चरित्र से युक्त व्यक्ति ही राष्ट्र कल्याण का माध्यम बन सकता है।

सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब शिकागो की धर्मसभा में गए, तो विदेशी उनके वस्त्र देखकर हंसे थे। तब स्वामी विवेकानंद ने कहा कि तुम्हारी पहचान पहनावे से बनती है, लेकिन हमारी पहचान चरित्र से बनती है। यही भावना भगवान वाल्मीकि की शिक्षा में भी निहित है।

राम ही साक्षात धर्म हैं, मानव समाज भगवान वाल्मीकि का कृतज्ञ है

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकि रामायण लिखते समय उन्होंने संपूर्ण कथा को भगवान राम पर केंद्रित किया क्योंकि राम साक्षात धर्म हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि का समाज पर अमिट उपकार है। जब भी किसी भारतीय के मन में संदेह उत्पन्न होता है, तो वाल्मीकि के द्वारा प्रदर्शित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आदर्श जीवन हमें मार्ग दिखाता है।

सीएम योगी ने कहा कि राम ने कभी मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं किया। राम का चरित्र हर कालखंड, हर परिस्थिति और हर व्यक्ति के लिए प्रासंगिक है।

देवतुल्य ऋषियों की परंपरा ने हर युग में समाज का मार्गदर्शन किया

योगी ने कहा कि भारत के देवतुल्य ऋषियों की परंपरा ने हर कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया। रामायण कालखंड में महर्षि वाल्मीकि, महाभारत कालखंड में महर्षि वेदव्यास, मध्यकाल में संत रविदास और स्वतंत्रता संग्राम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने समाज को दिशा दी।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” तथा “सबका साथ, सबका विकास” की भावना इसी दृष्टि का आधुनिक स्वरूप है। उन्होंने कहा कि रामराज्य वही है जहां जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर भेदभाव न हो, और आज भाजपा की डबल इंजन सरकार यही कार्य कर रही है।

वोटबैंक की राजनीति करने वालों पर सीएम का प्रहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग भगवान श्रीराम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का भी अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि 2012 में जब सपा सरकार आई थी, तब सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने तब कहा था कि इन स्मारकों को तोड़ने वालों को यूपी की जनता तोड़कर रख देगी। सीएम ने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के नाम से जुड़े संस्थानों के नाम बदल दिए थे।

उन्होंने कहा कि यह दल दोहरे चरित्र वाला है और हर कार्य को केवल वोटबैंक की दृष्टि से देखता है।

लालापुर के आश्रम पर कब्जा कर रहे थे सपा के गुंडे

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे लालापुर के एक आश्रम पर कब्जा कर रहे थे। हमने प्रशासन से कहा कि गुंडों की प्रॉपर्टी जब्त कर उसे आश्रम के नाम पर कर दो। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमेशा से राम, कृष्ण और उनके आदर्शों का विरोध करते रहे हैं।

सीएम ने बताया कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा, तब भी सपा ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि यही मानसिकता समाज में विघटन फैलाने वाली है।

सफाईकर्मियों के मानदेय और सम्मान पर विशेष ध्यान

सीएम योगी ने कहा कि सपा शासन के दौरान सफाईकर्मियों को चार हजार रुपये वेतन भी नहीं मिल पाता था। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा खत्म कराई और हर घर में शौचालय बनवाया।

उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता देते हुए आज अच्छे मानदेय और बीमा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। हर गांव में सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है, जिसमें स्वच्छता मित्रों को नियमित मानदेय दिया जा रहा है।

सीएम की अपील – बच्चों को पढ़ाइए, समाज को नेतृत्व दीजिए

मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज से अपील की कि अपने बच्चों को पढ़ाइए और स्कूल भेजिए। उन्होंने कहा कि जब आपके बच्चे योग्य बनेंगे तो समाज को नेतृत्व प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि समर्पण की भावना ही व्यक्ति को महान बनाती है।

सीएम ने कहा कि सफाईकर्मी समाज के उस हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं जो विपरीत परिस्थितियों में भी समाज के लिए कार्य करता है। यही समर्पण एक भारत, श्रेष्ठ भारत और राष्ट्र प्रथम की भावना को साकार करता है।

राम मंदिर में भगवान वाल्मीकि का भी मंदिर बना

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राम मंदिर परिसर में जिन सप्तऋषियों के मंदिर बने हैं, उनमें एक मंदिर भगवान वाल्मीकि का भी है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि के नाम पर देश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में बना है, यह डबल इंजन सरकार की ही उपलब्धि है।

सीएम ने कहा कि वाल्मीकि समाज बहुत प्रभावी है और हमें समाज को उनके योगदान और भगवान वाल्मीकि के आदर्शों से अवगत कराना चाहिए। भक्ति जितनी मजबूत होगी, समाज उतना ही सशक्त बनेगा और यही सशक्त समाज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई वरिष्ठ नेता

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, सांसद बृजलाल, अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments