मलेशिया ने अमेरिका को तगड़ा झटका देते हुए ब्लैक हॉक फाइटर हेलीकॉप्टरों की खरीद का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने इन हेलीकॉप्टरों को “उड़ता ताबूत” करार दिया और इसे खरीदने से मना किया।
मलेशिया के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद निजाम जाफर ने कहा कि किंग इब्राहिम की चिंताओं को गंभीरता से लिया गया है और अब ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों की खरीद का प्रस्ताव नहीं होगा।
पहले 2023 में मलेशिया ने एयरोट्री डिफेंस एंड सर्विसेज़ से चार सिकोरस्की UH-60A+ ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर लीज पर लेने का समझौता किया था। लेकिन अक्टूबर 2024 तक पहला हेलीकॉप्टर न मिलने पर ऑर्डर रद्द कर दिया गया और अगस्त 2025 में नया कॉन्ट्रैक्ट जारी हुआ।
16 अगस्त को किंग सुल्तान इब्राहिम ने रक्षा मंत्रालय को चेतावनी दी कि 30 साल से पुराने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना को रद्द कर दें। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को अपनी पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए और उदाहरण देते हुए 1982 में खरीदे गए A-4 स्काईहॉक एयरक्राफ्ट का हवाला दिया।