HomeDaily Newsभारत को परमाणु धमकी देने गए पाक आर्मी चीफ मुनीर, कड़े जवाब...

भारत को परमाणु धमकी देने गए पाक आर्मी चीफ मुनीर, कड़े जवाब से बढ़ा दोनों देशों का तनाव

पाकिस्तान ने कई बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उसकी रणनीति की पोल खुल चुकी है। भारत ने हर बार उसके न्यूक्लियर ब्लैकमेल का कड़ा जवाब दिया। अब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने कभी परमाणु हमले की धमकी नहीं दी और भारत पर उसके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत का बयान उसकी अपरिपक्वता दर्शाता है और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने परमाणु ब्लैकमेल के आरोपों को भ्रामक और निराधार बताया।

भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के लिए परमाणु हथियार की धमकी देना कोई नई बात नहीं है और भारत कभी भी ऐसे दबाव के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पहले ही पाकिस्तान की ऐसी टिप्पणियों का सच जान चुका है और यह दुखद है कि इस तरह के बयान किसी मित्र देश से दिए गए हैं।

दौरान अमेरिका यात्रा, पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कथित तौर पर कहा था कि यदि भारत के साथ युद्ध में देश के अस्तित्व पर खतरा हुआ, तो वह परमाणु हमला कर सकता है। साथ ही, सिंधु जल संधि को लेकर भी चेतावनी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो हमला किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments