
- पूर्व मंत्री ‘गोपाल जी’ की पुण्यतिथि पर लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- सीएम योगी बोले- आशुतोष टंडन का निधन प्रदेश और लखनऊ के लिए अपूर्णीय क्षति
लखनऊ: प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ की प्रथम पुण्यतिथि पर राजधानी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, राज्य सभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने गोपाल जी से जुड़े स्मरण सुनाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने भी पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राजनीति में शालीनता, सुचिता एवं सेवा विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने पूर्व मंत्री को याद करते हुए कहा, ‘ गोपाल जी, सीधी बात, सटीक विचार वाले व्यक्तित्व थे, स्व. लालजी टंडन के संस्कारों और आदर्शों की छवि थी उनमें।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोपाल जी के निधन से लखनऊ के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है। मेरी उनसे पहली मुलाकात स्वर्गीय लाल जी टंडन ने गोरखपुर में कराई थी। हमारी घनिष्ठता समय के साथ बढ़ती गई। 2014 में जब वह प्रत्याशी बने, तो एक अवसर पर शरारतन सभा की परमिशन रद्द कर दी गई थी। मैंने उन्हें संकेत दिया और हम सभा के लिए अलग मार्ग से निकल गए।
सी एम योगी के नेतृत्व में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका/ नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया। नगर विकास मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शहरवासियों की सुलभता, सुविधा उनकी प्राथमिकता थी। घर बैठे हर समस्या का समाधान हो इसलिए/ नगर निगम से जुड़ी जनसमस्याओं के त्वरित निस्ताण के लिए लखनऊ वन सिटीजन एप उनकी ही दूरदर्शिता थी। स्व. आशुतोष टंडन जी का योगदान लखनऊ के विकास और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।


































