HomeDaily Newsनाइजर में भारतीय नागरिक का अपहरण, परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई...

नाइजर में भारतीय नागरिक का अपहरण, परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार – बोले, तुरंत उठाएं सख्त कदम।

पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर के डॉसो में अगवा हुए एक भारतीय नागरिक रंजीत सिंह के परिवार ने भारत सरकार से उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए मांग की है. परिवार ने सरकार से अपील की है कि उनके बेटे को जल्द से जल्द और सुरक्षित घर वापस लाया जाए.

उल्लेखनीय है कि लापता रंजीत सिंह जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का रहने वाला था. उसका अपहरण नाइजर में उस वक्त किया गया, जब रंजीत सिंह पश्चिमी अफ्रीका के एक देश में एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे. इस दौरान कुछ अनजान बंदूकधारियों ने रंजीत पर हमला किया. इस हमले में दो अन्य भारतीयों की मौत हो गई, जबकि रंजीत सिंह को अगवा कर लिया गया था.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के रामबन के दूरस्थ गांव चक्का कुंडी में रंजीत सिंह के परिवार में उनकी सुरक्षा और घर वापसी को लेकर चित-पुकार मची हुई है. परिवार रंजीत के ठिकाने के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी न मिलने से चिंता में डूबा हुआ है.

लापता रंजीत सिंह के पिता पीएम मोदी से की अपील

इस बीच, रंजीत सिंह के पिता मोहन लाल सेन ने भारत सरकार से अपील की है. उन्होंने अपील करते हुए कहा, “वे उनके बेटे की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कोई कदम उठाएं. हमें उसके हालचाल और सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता हो रही है.”

एक इंटरव्यू में रंजीत सिंह के पिता मोहन लाल सेन ने कहा, “हम पीएम मोदी से कहना चाहते हैं कि इस मामले पर जल्द और जल्द कोई ठोस कार्रवाई करें. भारत सरकार को उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए काम करना चाहिए. हम पिछले 5-6 दिनों से बहुत ज्यादा परेशान हैं. उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. हमें उसकी बहुत चिंता हो रही है. न जाने उसे कहां रखा गया है, उसने कुछ खाया भी होगा या नहीं.”

बेटे रंजीत की सुरक्षित वापसी के इंतजार में बैठी मां साधु देवी

वहीं, रंजीत सिंह की मां साधु देवी इस घटना के बाद से बेहद दुखी नजर आईं. उन्होंने अपने बेटे के साथ इस घटना के होने के बाद से न तो खाना खाया है और न ही वह ठीक से सोई हैं. वह अपने बेटे को वापस अपने घर में देखना चाहती हैं. साधु देवी ने एएनआई से कहा, “कृपा कर मेरे बेटे को वापस ले आइए. मैं उसे सुरक्षित वापस चाहती हूं. कई रातों से मैं सो नहीं पाई, कुछ खाया नहीं है. मेरा बेटा कब वापस आएगा?”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments