HomeDaily Newsधनुष का असली सपना हीरो बनना नहीं था, अगर वो पूरा होता...

धनुष का असली सपना हीरो बनना नहीं था, अगर वो पूरा होता तो आज एक्टर किसी रेस्टोरेंट में नज़र आते।

दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर और डायरेक्टर धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में एक इडली की दुकान चलाने वाले के रोल में दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि कभी वह एक्टर नहीं, शेफ बनने का सपना देखते थे.

एक्टिंग से ज्यादा शेफ बनने का था जुनून
हाल ही में कोयंबटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस इवेंट में बोलते हुए धनुष ने कहा, “मुझे नहीं पता क्यों मुझे शेफ की रोल मिलती रहती हैं. मैं खाना बनाना चाहता था. मैं शेफ बनना चाहता था. शायद मेरी ऐसी इच्छा थी, इसलिए मुझे ऐसी फिल्में और रोल मिल रही हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जगमे थांधीराम’ में मैंने पराठे बनाए, ‘तिरुचित्रम्बालम’ में मैं एक डिलीवरी बॉय था. ‘रायन’ में मेरी एक फास्ट फूड की दुकान थी. इस फिल्म में मैं इडली बनाता हूं. जब मैं खुद स्क्रिप्ट लिखता हूं, तब भी मुझे शेफ का रोल मिल जाता है और जब दूसरे डायरेक्टर संपर्क करते हैं तो वह भी मुझे ऐसे ही रोल ऑफर कर देते हैं. शायद यह मेरी अभिव्यक्ति और जुनून की वजह से होता है.”

सपनों पर फोकस करें, उन्हें साकार करें
उन्होंने आगे कहा, “आप जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं. अभिव्यक्ति की शक्ति मेरे  एक्टर बनने के बाद भी मेरे साथ है. युवाओं को जीवन में जो हासिल करना है, उसे साकार करना चाहिए. उन्हें विश्वास होना चाहिए कि जो उन्होंने सोचा था, वह पहले ही हासिल हो चुका है. उन्हें उस सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. जीवन में कोई भी जो चाहे हासिल कर सकता है. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते रहें और उस पर काम करते रहें. अपने सपनों को साकार करें और उनके लिए कड़ी मेहनत करें. मैं बस वही कह रहा हूं जो मेरे जीवन में मेरे साथ हुआ.

धनुष ने कहा कि ये एक फैमिली फिल्म है, इसे लोग फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं.धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. धनुष ने आकाश भास्करन और डॉन पिक्चर्स के बैनर अंडर इस फिल्म को कंस्ट्रक्ट किया है. फिल्म में नित्या मेनन धनुष के अपोजिट दिखाई देंगी. इस फिल्म को धनुष ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म में धनुष की नानी भी पहली बार एक्टिंग करती दिखाई देंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments