फराह खान आजकल अपने कुकिंग ब्लॉग्स को लेकर दर्शकों के बीच छाई रहती हैं. फैंस को उनके कुक दिलीप संग सेलिब्रिटीज के घर जा कर उनके साथ खाना बनाने का कॉन्टेंट बहुत पसंद आता है. अब लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान पॉपुलर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के घर पहुंचीं. यहां कई सारी बातें की और फराह खान ने ये भी बताया कि वो युजवेंद्र चहल के साथ टच में हैं.
धनश्री वर्मा के एक्स हसबैंड के कॉन्टैक्ट में हैं फराह खान
हाल ही में फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग पोस्ट किया जिसमें वो धनश्री वर्मा के घर में नजर आईं. यहां फिल्ममेकर ने धनश्री वर्मा के घर का होम टूर किया और उन्हें इंटीरियर भी काफी पसंद आया. इस दौरान फराह ने धनश्री के घर की एक दीवार पर पेंटिंग देखी जिसमें लव बर्डस थे ये देख कर उन्होंने कहा, ‘मुझे ये बहुत अच्छी लव बर्ड्स’.
इसके जवाब में धनश्री ने हंसते हुए कहा, ‘लव बर्ड्स..मैनिफेस्टिंग’. इसके बाद बातें आगे बढ़ी और फराह खान ने धनश्री को बताया कि वो उनके एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल के साथ कॉन्टैक्ट में हैं. फिल्ममेकर ने कहा, ‘मैं युजवेंद्र चहल के टच में हूं, वो मुझे मैसेज करता है, मुझे मां बोलता है’. इस पर रिएक्ट करते हुए धनश्री ने जवाब दिया, ‘लवली..सो स्वीट’.
इसके बाद दोनों की बातें आगे बढ़ी तो फराह खान ने धनश्री वर्मा से ट्रोलिंग और उनकी जिंदगी में अब तक जो भी चल रहा है उन सब चीजों का हाल पूछा जिसपर धनश्री वर्मा ने हंसकर जवाब दिया कि अब वो बिल्कुल ठीक हैं.
धनश्री वर्मा के अपकमिंग शोज
फराह खान के ब्लॉग में पॉपुलर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बात की. उन्होंने खुलासा किया अब वो अपने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को लेकर काम कर रही हैं और ये शो 5 सितंबर से प्राइम वीडियो पर शुरू होने वाला है. साथ ही अब वो तेलुगु फिल्म ‘अकसम दती वास्तावा’ में नजर आएंगी.


































