HomeDaily Newsवरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार बने उत्तर प्रदेश के नये प्रमुख सचिव गृह

वरिष्ठ आईएएस दीपक कुमार बने उत्तर प्रदेश के नये प्रमुख सचिव गृह

  • दीपक कुमार बनाए गए यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह
  • संजय प्रसाद की जगह दीपक कुमार बनाए गए यूपी के नए प्रमुख सचिव गृह
  • उत्तर प्रदेश में प्रमुख सचिव गृह की बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे दीपक कुमार
  • संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद से चुनाव आयोग ने हटाया था
  • दीपक कुमार संभालेंगे उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव गृह की कुर्सी
  • यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर

लखनऊ: आईएएस दीपक कुमार उत्तरप्रदेश के नए गृह सचिव बनाए गए हैं। यूपी सरकार ने 3 आईएएस अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिसमें से दीपक के नाम पर मुहर लगाई गई। 24 घंटे पहले चुनाव आयोग ने गृह सचिव संजय प्रसाद को पद से हटाने के आदेश दिए थे।

दीपक कुमार मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं। वह 1990 बैच के IAS अफसर हैं। दीपक के पास मौजूदा समय में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा का चार्ज है। दीपक जालौन, गौतमबुद्धनगर, अयोध्या, कानपुर समेत कई जिलों के डीएम रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें गृह सचिव बनाने के पीछे उनकी साफ छवि है। दीपक के पास अर्बन डेवलपमेंट जैसे विभाग का भी चार्ज रहा है। जहां पर इन्होंने केंद्र-राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments