HomeDaily Newsडोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- 'हम भारत के साथ समझौते के...

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके हैं’

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वाशिंगटन भारत के साथ एक व्यापार समझौते के “बहुत करीब” है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने कई बेहतरीन देशों के साथ समझौते किए हैं, हमारा एक और समझौता भारत के साथ होने वाला है। हम बातचीत कर रहे हैं। जब मैं एक पत्र भेजूंगा, तो वह समझौता हो जाएगा।”

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

एक दिन पहले, ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की भारतीय बाजारों तक पहुंच होगी क्योंकि देश के साथ एक व्यापार समझौते पर काम चल रहा है। उन्होंने का, “हमें इंडोनेशिया में पूरी पहुंच होगी और हमारे पास ऐसे कुछ सौदे हैं जिनकी घोषणा होने वाली है। भारत मूलरूप से उसी दिशा में काम कर रहा है। हमें भारत में पहुंच मिलेगी।” ट्रंप ने पिट्सबर्ग जाते हुए व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका मुख्य रूप से टैरिफ को 20 प्रतिशत से नीचे रखने के लिए व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान

बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह का बयान दिया है। हाल ही में बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि अमेरिका भारत के साथ बहुत बड़ी डील करने जा रहा है। वाइट हाउस में हुए इस इवेंट में ट्रंप ने यह भी कहा था कि चीन के साथ डील हो चुकी है।

भारत के साथ हैं अच्छे संबंध

हाल ही में ट्रंप ने यह भी कह था कि भारत के साथ ‘बहुत अच्छे संबंध’ होने के बावजूद ‘एकमात्र समस्या’ यह है कि भारत दुनिया में सबसे अधिक सीमा शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। ट्रंप ने अमेरिकी समाचार वेबसाइट ‘ब्रेइटबार्ट न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में भारत के साथ अमेरिका के संबंधों पर चर्चा के दौरान यह बात कही थी। उन्होंने तब यह भी कहगा था कि मेरा मानना ​​है कि वो (भारत) शुल्कों में काफी हद तक कटौती करने जा रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments