HomeDaily Newsजालौन: क्रय–विक्रय सहकारी समिति कालपी के सचिव प्रदीप दुबे के सेवा-निवृत्ति पर...

जालौन: क्रय–विक्रय सहकारी समिति कालपी के सचिव प्रदीप दुबे के सेवा-निवृत्ति पर विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

कालपी (जालौन): जनपद के कालपी नगर में क्रय–विक्रय सहकारी समिति,कालपी के सचिव प्रदीप दुबे के सेवा-निवृत्ति अवसर पर एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह कालपी के आलमपुर स्थित नवीन सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें सहकारिता, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की।

समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जादौन ने श्री प्रदीप दुबे को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुबे ने अपने सेवाकाल में ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करते हुए सहकारिता विभाग को मजबूत आधार प्रदान किया। ऐसे कर्मठ और समर्पित अधिकारी विभाग की वास्तविक पूंजी होते हैं।

डॉ. जादौन ने कहा कि सहकारिता व्यवस्था किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और आम जनमानस से सीधे जुड़ी हुई है और श्री प्रदीप दुबे जैसे अधिकारी इस व्यवस्था की रीढ़ रहे हैं। उन्होंने उनके स्वस्थ, सक्रिय और सम्मानपूर्ण सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत उपस्थित रहे। उन्होंने दुबे के साथ अपने कार्यानुभव साझा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सहकारिता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहा। उन्होंने कहा कि श्री दुबे का सरल स्वभाव और समस्याओं के समाधान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी कालपी के अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदीप दुबे ने अपने कार्यकाल में न केवल विभागीय दायित्वों का निर्वहन किया, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी दुबे के सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मठ, अनुशासित एवं जनहित के प्रति संवेदनशील अधिकारी बताया। समारोह में सहकारिता विभाग के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों द्वारा प्रदीप दुबे के उज्ज्वल भविष्य की कामना एवं सामूहिक स्मृति-चिह्न प्रदान किए जाने के साथ हुआ। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेशीय कोऑपरेटिव यूनियन के प्रतिनिधि राहुल समाधिया, क्रय-विक्रय कलपी के उपसभापति उदय प्रताप सिंह, ओंकार सिंह सेंगर तथा मिनोरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments