HomeDaily Newsछठ पूजा के बाद घर लौटने वालों के लिए आयी खुशखबरी! रेलवे...

छठ पूजा के बाद घर लौटने वालों के लिए आयी खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, तुरंत करें टिकट बुकिंग

दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां लेकर शहरों से जो लोग अपने घर गए हैं, उनके बड़ी खुशखबरी है। भारतीया रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई है। गांव से शहर आने के लिए लोग वापसी की टिकट बुक करने की कोशिश में तो लगे हैं लेकिन कंफर्म टिकट मिल नहीं रही है। छठ पर्व चल रहा है, जो लोग अपने घर तो पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वापस कैसे जाए। इस दौरान टिकट मिलना भी बड़ा मुश्किल है। अगर आपके पास वापसी की टिकट नहीं है, तो परेशान न हो। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेन के बारे में-

छठ स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आन वाले 5 दिनों में 1500 के करीब स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। त्योहारों पर भीड़भाड़ को नियंत्रण करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

– ट्रेन नंबर 02251- पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन। इस ट्रेन से आप 16 नवंबर 2025 तक सफर कर सकती हैं।

– ट्रेन नंबर 02253 – पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन। इससे आप 17 नवंबर 2025 तक सफर कर पाएंगी।

– ट्रेन नंबर 04023 – लखनऊ से नई दिल्ली

24 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

– ट्रेन नंबर 04007 – जोगबनी से आनंद विहार (टर्मिनल)

30 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

– ट्रेन नंबर 04009 – सीतामढ़ी से दिल्ली जंक्शन

28 नवंबर 2025 इस ट्रेन में बुकिंग करवा सकती हैं।

– ट्रेन नंबर 04021 – गोरखपुर से नई दिल्ली

29 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन को चलाया गया है।

– ट्रेन नंबर 04059 – जयनगर से आनंद विहार (टर्मिनल)

28 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करवा सकती हैं।

– ट्रेन नंबर 04069 – राजगीर से आनंद विहार (टर्मिनल)

इस ट्रेन में भी आपको 28 नवंबर 2025 तक टिकट मिल जाएगी।

– ट्रेन नंबर 04063 – भागलपुर से दिल्ली जंक्शन

26 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट मिल जाएगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments