HomeDaily Newsगोविंदा से तलाक की अटकलों पर पत्नी सुनीता अहूजा का बयान -...

गोविंदा से तलाक की अटकलों पर पत्नी सुनीता अहूजा का बयान – कहा, “मामला राजनीति का है, शादी का नहीं”

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इससे पहले भी कई बार अपने बेवाक विचारों को लेकर  खबरों में रहने वाली सुनीता एक बार फिर चर्चा में हैं। हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है। लेकिन इन तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता  अहूजा का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गोविंदा से अलग रहने की असल वजह का खुलासा किया है। सुनीता बताती हैं कि  लड़की नहीं बल्कि राजनीति के लोग घर आने के कारण सुनीता अलग रहती हैं। गोविंदा और सुनीता लंबे समय से अलग रह रही हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। बल्कि सुनीता ने इस वीडियो में बताया था दरअसल राजनीति में जाने के बाद गोविंदा से  लोग बेटाइम आते रहते हैं। गोविंदा लेट सोते हैं और वहां लोगों का आना- जाना लगा रहता है। इसके चलते सुनीता और गोविंदा अलग-अलग बंगले में रहते हैं। 

 नए  ब्लॉग में चंडीगढ़ की कराई थी सैर

अपने नवीनतम व्लॉग में सुनीता दर्शकों को मुंबई से चंडीगढ़ की अपनी यात्रा पर ले गईं और मां महाकाली और काल भैरव के मंदिरों के दर्शन कराए। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर मां महाकाली के मंदिर पहुंचते हुए, जब पंडित से उनकी प्रार्थनाओं के बारे में पूछा गया, तो वह भावुक हो गईं। पंडित ने बताया कि बचपन से ही उनकी मां उन्हें मुंबई के महालक्ष्मी माता मंदिर ले जाती रही हैं और देवी उन्हें हमेशा से बहुत प्रिय रही हैं। वह और भी भावुक हो गईं और बताया कि जब वह 8-9 साल की थीं, तब से वह मंदिर जाती रही हैं। जब उनकी गोविंदा से मुलाकात हुई, तो उन्होंने देवी से उनके सुखी वैवाहिक जीवन और उनके साथ जीवन के लिए प्रार्थना की थी, और मां महाकाली ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कीं, जिसमें उन्हें दो संतानों का आशीर्वाद भी शामिल था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments