गोरखपुर में नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े डिफॉल्टर्स पर कड़ा रुख अपना लिया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर 2516 बड़े डिफॉल्टर्स की लिस्ट तैयार की गई है, जो लंबे समय से टैक्स पेंडिंग रखे हुए हैं। इन सभी डिफॉल्टर्स को जल्द ही नोटिस
.
पहले ही दिया गया था डिस्काउंट का ऑप्शन नगर आयुक्त ने बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए सभी टैक्सपेयर्स को प्रॉपर्टी टैक्स के बिल्स पहले ही भेजे जा चुके हैं, और 30 सितंबर तक पेमेंट पर डिस्काउंट भी दिया गया था। इसके बावजूद, कई बड़े डिफॉल्टर्स ने अभी तक पेमेंट नहीं किया है। इस संबंध में नगर निगम ने कई बार पर्सनल कॉन्टैक्ट किया, कैंप्स लगाए और रिमाइंडर भेजे, लेकिन कुछ लोग अब भी पेमेंट करने से बच रहे हैं।
जोन-वाइज तैयार की जा रही है डिफॉल्टर्स की लिस्ट सभी जोनल अफसरों को अपने-अपने जोन में डिफॉल्टर्स की डीटेल्ड लिस्ट बनाने का आदेश दिया गया है। इस पहले फेज की लिस्ट में 2516 बड़े डिफॉल्टर्स हैं, जिनमें कुछ गवर्नमेंट प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं। अफसरों को कहा गया है कि लिस्ट को वेरिफाई करें ताकि कोई भी व्यक्ति जिसने पहले ही पेमेंट कर दिया है, गलती से लिस्ट में ना रह जाए।
डिफॉल्टर्स के लिए लास्ट वॉर्निंग नगर आयुक्त ने सभी जोनल अफसरों को निर्देश दिए हैं कि एक हफ्ते के अंदर सभी डिफॉल्टर्स को डिमांड नोटिस भेजा जाए। गवर्नमेंट प्रॉपर्टीज के लिए अलग से फाइल तैयार करने के भी आदेश दिए गए हैं। साथ ही, डेप्युटी नगर आयुक्त और चीफ टैक्स अससमेंट ऑफिसर को डेली इस कैंपेन की प्रोग्रेस को मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया है ताकि जल्द से जल्द रिवेन्यू कलेक्शन पूरा किया जा सके और नगर निगम की फाइनेंशियल पोजीशन मजबूत हो सके।


































