पूरे गाजा में इजरायल की ओर से बमबारी लगातार जारी है. वहीं, इस बीच फिलिस्तीनी इलाके गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार को सहायता सामग्री तक पहुंचने की कोशिश के दौरान कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई है.
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों के मुताबिक, रविवार को सबसे बड़ा हादसा उत्तरी गाजा में हुआ, जहां इजरायल से सटे जिकिम क्रॉसिंग से होते हुए सहायता सामग्री उत्तरी गाजा में पहुंच रही थी. वहीं, इस दौरान सहायता सामग्री तक पहुंचने की कोशिश कर रहे कम से कम 67 फिलिस्तीनियों की जान चली गई. अस्पतालों ने यह भी कहा कि इस घटना में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इनमें कई लोगों ऐसे भी हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
चश्मदीदों ने कहा- इजरायली सेना ने किया हमला
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन सभी फिलिस्तीनी लोगों की मौत इजरायल की सेना की ओर से किए गए हमले में हुई है या किसी सशस्त्र गैंग या फिर यह दोनों के संयुक्त हमले का अंजाम है. वहीं, कुछ चश्मदीदों ने कहा कि इजरायल की सेना ने लोगों की भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.
वहीं, उत्तरी गाजा में हुए ये हमले उन इलाकों में नहीं हुए, जो गाजा ह्यूमैनिटेरियन फंड (GHF) से जुड़ें हैं. GHF संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के समर्थन वाला एक संगठन है, जो गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के बीच खाने के पैकेटों को वितरण करता है. चश्मदीदों और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि GHF के वितरण वाले स्थानों तक पहुंचने की कोशिश में अब तक सैकड़ों लोग इजरायल की ओर से की जाने वाली गोलाबारी में मारे जा चुके हैं.
इजरायल ने हमले को लेकर नहीं की कोई टिप्पणी
हालांकि, इजरायल की सेना (IDF) ने रविवार (20 जुलाई,2025) को गाजा में हुई हत्याओं को लेकर फिलहाल की टिप्पणी नहीं की है. दूसरी ओर, इजरायल की सेना ने रविवार (20 जुलाई) को सेंट्रल गाजा के इलाकों को खाली करने के लिए नई चेतावनी जारी की. इस इलाके में अब तक इजरायली सेना की ओर से सैन्य हमले काफी कम संख्या में देखने को मिले हैं.


































