HomeDaily Newsकायस्थ समाज के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

कायस्थ समाज के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

  • चिनहट के “जारंग इन होटल” में मनाया गया कायस्थ समाज का होली मिलन कार्यक्रम
  • भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत कायस्थ महासभा के पदाधिकारी व समाज के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे

लखनऊ: चिनहट स्थित जारंग इन होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, उत्तर प्रदेश द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाने वाली, उज्ज्वला और उजाला योजना से गरीबों का जीवन रोशन करने वाली, आयुष्मान योजना से आरोग्यता प्रदान करने वाली और मुफ्त राशन वितरण से गरीबों का पोषण करने वाली, किसान निधि से किसानों का सम्मान करने वाली, बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला सभी के जीवन स्तर को बेहतर करने वाली भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने के लिए कायस्थ समाज का आह्वान किया। कायस्थ समाज को परिवार की तरह आगे बढ़ते हुए उनके हर संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी से पहले और बाद में भी कायस्थ समाज का अहम योगदान रहा है। सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद, खुदीराम बोस, प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, लोक नायक जय प्रकाश नरायण आदि कई विद्वान और क्रांतिकारी हुए। सृष्टि की उत्पत्ति से कायस्थ समाज ने सनातन संस्कृति में अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम किया है समाज ने अपनी संघर्षों के बदौलत यह मुकाम प्राप्त किया है अपनी मेहनत के बदौलत समाज में स्थान प्राप्त किया है। कायस्थ महासभा के उमेश कुमार श्रीवास्तव महामंत्री कायस्थ महासभा, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, उपाध्यक्ष कायस्थ महासभा अजीत श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला, उपाध्यक्ष कायस्थ महासभा डॉ० ज्योत्सना श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, कायस्थ महासभा कुलदीप श्रीवास्तव, हरि किशन श्रीवास्तव एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments