HomeDaily Newsकनाडा, जापान, जर्मनी और ब्राजील के बाद अब ब्रिटेन भी जुड़ा; भारतीय...

कनाडा, जापान, जर्मनी और ब्राजील के बाद अब ब्रिटेन भी जुड़ा; भारतीय नागरिकों को अब मिलने लगा यह लाभ

ब्रिटेन के साथ संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (FTA) में भारत जल्द ही एक सामाजिक सुरक्षा समझौता कर सकता है. बुधवार को एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

सूत्रों के अनुसार, अब से सामाजिक सुरक्षा समझौता (SSA) भविष्य में बातचीत किए जाने वाले सभी मुक्त व्यापार समझौते का एक अभिन्न हिस्सा होगा. सूत्र ने कहा, ‘माना जाता है कि ब्रिटेन एफटीए वार्ता के तहत सामाजिक सुरक्षा घटक पर सहमत हो गया है. इसके बारे में आगे सोचा जाएगा.’

सामाजिक सुरक्षा समझौता, दो या दो से अधिक देशों के बीच एक पारस्परिक व्यवस्था है ,जो यह तय करता है कि विदेश में काम करने वाले कर्मचारी को सुरक्षा कवरेज कोष में योगदान नहीं करना पड़ता है, लेकिन पेंशन गणना के लिए उसे रोजगार अवधि का पूरा लाभ मिलता है. नियोक्ता भी अपने कर्मचारियों की ओर से दोहरा सामाजिक सुरक्षा योगदान करने से बच जाते हैं.

कवरेज प्रमाण पत्र जारी करने की अनुमति

विदेश में पदस्थ या विदेशी नियुक्ति पर तैनात भारतीय कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ से कवरेज प्रमाणपत्र (सीओसी) लेना जरूरी होता है. इससे कर्मचारी तैनाती वाले देशों में सामाजिक सुरक्षा योगदान के भुगतान से बच जाते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को उन देशों में तैनात कर्मचारियों को कवरेज प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अनुमति दिया गया है, जिन्होंने भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

SSA को शामिल करने की अपील

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वाणिज्य मंत्रालय से भविष्य में सभी एफटीए वार्ताओं में एसएसए को शामिल करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी लोगों की सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं.’

फिलहाल भारत ने कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्वीडन और ब्राजील समेत 22 देशों के साथ SSA किए हुए हैं. इन सभी 22 देशों के नागरिकों को भारत में तैनात होने पर समान लाभ मिलता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments