HomeDaily Newsऐश्वर्या और सुष्मिता को टक्कर देने वाली एक बेहद खूबसूरत लड़की

ऐश्वर्या और सुष्मिता को टक्कर देने वाली एक बेहद खूबसूरत लड़की

साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन के सिर सजा था। इस खिताब ने सुष्मिता के लिए ग्लैमर की दुनिया के सारे दरवाजे खोल दिए। इसी कॉम्पटीशन में ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं। खास बात ये है कि मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट के इस कॉम्पटीशन में टॉप-5 में रहने वाली एक बेहद खूबसूरत लड़की भी इस खिताब से चूक गई और ऐश्वर्या के साथ सुष्मिता को भी कड़ी टक्कर दी। इस लड़की का नाम है ‘श्वेता मैनन’ और साउथ सिनेमा की दुनिया की स्टार हैं। श्वेता मैनन की खूबसूरती तो कमाल है ही और एक्टिंग में भी हाथ मजबूत है। एक सांसद पर भी छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी श्वेता मैनन 51 साल की उम्र में कहर ढाती हैं। श्वेता को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। 

110 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

श्वेता मैनन ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों से ही की थी। साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’ में दिखीं श्वेता मैनन ने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट से पहले ही आधा दर्जन फिल्मों में काम कर लिया था। मिस इंडिया में भी टॉप-5 में रहीं श्वेता मैनन ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन श्वेता को बॉलीवुड ने कोई खास जगह नहीं दी तो वे भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान खोजने निकल पड़ीं। यहां श्वेता ने दर्जनों सुपरहिट फिल्मों में काम किया और टॉप की हीरोइन बनकर उभरीं। अपने करियर में अब तक 110 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं श्वेता मैनन आज भी ओटीटी सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती नजर आती रहती हैं। श्वेता अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। श्वेता को लोग काफी पसंद करते हैं और उनकी खूबसूरती की भी तारीफ करते रहते हैं। 

सांसद पर लगा चुकी हैं छेड़छाड़ के आरोप

श्वेता मैनन अपने करियर के साथ एक बार सांसद पर छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। साल 2012 में श्वेता मैनन ने तत्कालीन सांसद पीतांबरा कुरुप पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। पुलिस ने इसको लेकर आईपीसी की धारा 354 और 354ए के तहत मामला दर्ज किया था। श्वेता ने सांसद और उसके कुछ साथियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। बता दें कि श्वेता एक दमदार एक्ट्रेस के तौर पर पहचानी जाती हैं और बोल्ड सीन्स को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। कल्लीनम्मू नाम की फिल्म के लिए श्वेता ने अपनी बेटी का जन्म लाइव शूट कराया था। यहां तक बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए काफी तैयारी की थी।

10 साल की उम्र में अमिताभ से थी शादी की चाह

बता दें कि श्वेता मैनन बचपन से ही सिनेमा और ग्लैमर की दुनिया की दीवानी रही हैं। श्वेता ने खुद बताया था कि जब वे 10 साल की थीं तो अमिताभ बच्चन से ही शादी करना चाहती थीं। इतना ही नहीं श्वेता ने अमिताभ बच्चन को शादी के लिए 10 साल की उम्र में प्रपोज भी कर दिया था। श्वेता ने अपने पिता के साथ एक एयरफोर्स का किस्सा सुनाते हुए इसका जिक्र किया था। अब श्वेता मैनन अक्सर ही साउथ सिनेमा की अहम कहानियों में कुछ खास किरदारों में नजर आती रहती हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments