अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हराकर एशिया कप 2025 का जीत के साथ आगाज किया है. इस मैच में अफगान टीम ने पहले खेलते हुए 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी. हॉन्ग कॉन्ग की टीम बल्लेबाजी में टिक ही नहीं पाई, जिसके लिए सबसे ज्यादा रन बाबर हयात ने बनाए. ये टी20 एशिया कप इतिहास में रनों की तीसरी और अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत है.
अफगानिस्तान टीम के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रन बनाए, वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 21 गेंद में 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 188 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. हॉन्ग कॉन्ग को 189 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसकी आधी टीम 43 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. बाबर हयात ने 39 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 90 का रहा.
हॉन्ग कॉन्ग के 11 बल्लेबाज बैटिंग करने आए, जिनमें से 9 तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. कप्तान यासिम मुर्तजा ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं अफगानिस्तान के लिए 5 अलग-अलग गेंदबाजों ने विकेट लिया.
एशिया कप में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत
ये अफगानिस्तान की टी20 एशिया कप इतिहास में रनों की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले अफगान टीम की सबसे बड़ी जीत 66 रनों के अंतर से आई थी, जब उसने 2016 में हॉन्ग कॉन्ग को इतने अंतर से हराया था. अब उसने हॉन्ग कॉन्ग को दोबारा 94 रन से हराते हुए अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है.
कुल मिलाकर देखें तो टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में रनों की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को ही 155 रनों के अंतर से हराया हुआ है.


































