HomeDaily Newsइलाहाबाद हाईकोर्ट: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के बड़े पैमाने पर हुए...

इलाहाबाद हाईकोर्ट: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के बड़े पैमाने पर हुए तबादले

प्रयागराज: यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की अदालतों में कार्यरत 322 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया है। अदालत के रजिस्ट्रार भारती के अनुसार सभी को 15 अप्रैल को दोपहर बाद कार्यभार सौंपकर नये तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि इस वार्षिक स्थानांतरण के खिलाफ किसी प्रकार की अर्जी पर कार्यभार ग्रहण करने तक विचार नहीं किया जाएगा। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के न्यायिक अधिकारियों की सूची में राजीव कुमार पालीवाल महोबा से आगरा, विनोद कुमार (पंचम) बलरामपुर से गाजियाबाद, डॉ. सत्यवान सिंह लखनऊ (रजिस्ट्री) से उन्नाव, मोहम्मद आजाद जालौन (उरई) से कुशीनगर (पडरौना), बृजेश कुमार शर्मा प्रयागराज (रजिस्ट्री) से सहारनपुर, अनुतोष कुमार शर्मा वाराणसी से कासगंज, कमलेश कुमार हापुड़ से बस्ती, विजय कुमार आजाद फिरोजाबाद से सीतापुर, चंद्र विजय श्रीनेत मुरादाबाद से बुलंदशहर, छवि अस्थाना गाजियाबाद से रामपुर, राहुल सिंह (द्वितीय) सीतापुर से कानपुर नगर, सुशील कुमार वर्मा चित्रकूट से रायबरेली, चंद्रशेखर मिश्रा मिर्जापुर से मेरठ, कविता निगम बरेली से बहराइच भेजा गया है।

वहीं शैलेंद्र यादव कानपुर नगर से सोनभद्र, रामानंद आजमगढ़ से बरेली, कुमारी पारुल जैन बिजनौर से लखीमपुर खीरी, सुनील सिंह अलीगढ़ से ललितपुर, उत्कर्ष यादव कौशांबी से एटा, स्वप्नदीप सिंघल अमरोहा से मैनपुरी, हरेंद्र प्रसाद मथुरा से मऊ, नीलिमा सिंह सुल्तानपुर से प्रयागराज, मोहम्मद बाबर खान ललितपुर से मेरठ, अभिषेक उपाध्याय सीतापुर से मेरठ, संतोष कुमार गौतम गोरखपुर से मिर्जापुर, ओमवीर सिंह (द्वितीय) मेरठ से देवरिया, सुनील कुमार सिंह (तृतीय) औरैया से हरदोई, विनय तिवारी फतेहपुर से अलीगढ़, मोनिका ठाकुर प्रतापगढ़ से आगरा, कविता मिश्रा लखनऊ से भदोही, महेंद्र सिंह (चतुर्थ) फर्रुखाबाद से सीतापुर, मोना पंवार गौतम बुद्ध नगर से मुरादाबाद, कुमारी अलका चौधरी महोबा से बिजनौर, अमित कुमार पांडेय अयोध्या से रायबरेली, अंजना झांसी से मिर्जापुर, शमीम अहमद अंसारी रामपुर से गोरखपुर, काशी प्रसाद सिंह यादव जौनपुर से लखनऊ, बृजेश कुमार (द्वितीय) सिद्धार्थनगर से मथुरा, शैलेंद्र सचान मुरादाबाद से फर्रुखाबाद, राकेश कुमार तिवारी रायबरेली से कानपुर नगर, कुमार प्रशांत इटावा से लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) रैंक के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों की सूची में काव्या श्रीवास्तव लखनऊ से रामपुर, संघमित्रा चित्रकूट से मिर्जापुर, दीक्षा त्यागी आजमगढ़ से गोरखपुर, बिंदु यादव रामपुर से फतेहपुर, शिप्रा सिंह (प्रथम) मेरठ से प्रतापगढ़, आभा प्रयागराज से हापुड़, अभिषेक शर्मा देवरिया से प्रयागराज, मोनिका मिश्रा बिजनौर से बलरामपुर, प्रशांत वर्मा मैनपुरी से कानपुर नगर, पीयूष मूलचंदानी संभल (चंदौसी) से कासगंज, स्वाति वर्मा (द्वितीय) बरेली से जालौन (उरई), पूजा शर्मा बिजनौर से लखीमपुर खीरी, अनुजया कृष्णा बाराबंकी से सुल्तानपुर, सौम्या द्विवेदी कानपुर नगर से सिद्धार्थनगर, यशा शर्मा लखनऊ से कन्नौज, मनाली चंद्रा बदायूं से सुल्तानपुर, रचना रावत मैनपुरी से बरेली, तान्या सक्सेना प्रयागराज से उन्नाव, गीतिका सिंह मिर्जापुर से अयोध्या, प्रगति रघुवंशी आगरा से मुरादाबाद, विजयलक्ष्मी देवी लखनऊ से कन्नौज, अमृतांशु राज चंदौली से हरदोई, प्रियंका वर्मा द्वितीय रायबरेली से मथुरा, रजत शर्मा गोंडा से इटावा शामिल हैं।

अंत में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रैंक न्यायिक अधिकारियों में अरुण कुमार (चतुर्थ) को प्रयागराज से सिद्धार्थनगर, अविनाश चंद्र गौतम को लखीमपुर खीरी से सुल्तानपुर, महेंद्र सिंह पासवान को फतेहपुर से अयोध्या, सर्वेश सिंह यादव को मुरादाबाद से इटावा, अंशुमाली पांडेय को हरदोई से अयोध्या, अनूप कुमार पांडेय को मुरादाबाद से बलरामपुर, अनुभव कटियार को बरेली से सिद्धार्थनगर, विनोद शर्मा को मेरठ से अयोध्या, रुचि तिवारी को मथुरा से बाराबंकी, दिवाकर कुमार को औरैया से बाराबंकी, किरण गोंड को सुल्तानपुर से लखीमपुर खीरी, आमिर सुहैल को अयोध्या से कौशांबी, रणविजय सिंह को लखनऊ से जौनपुर, नवनीत सिंह को प्रयागराज से सुल्तानपुर, मीनाक्षी यादव को वाराणसी से प्रतापगढ़, प्रदीप कुमार शुक्ला को प्रतापगढ़ से कानपुर नगर, आशुतोष (द्वितीय) को बरेली से फतेहपुर, देवेंद्र कुमार (प्रथम) को बरेली से बस्ती, विपिन यादव को बाराबंकी से कन्नौज, नीरज कुमार त्रिपाठी कोप्रतापगढ़ से वाराणसी, सुधा सिंह को उन्नाव से बाराबंकी, श्वेता चौधरी को मऊ से मुरादाबाद, वीरेंद्र कुमार (चतुर्थ) को कानपुर नगर से बहराइच, सुधांशु शेखर उपाध्याय को गाजियाबाद से अयोध्या, प्रशांत मिश्रा (द्वितीय) को लखनऊ से अमरोहा, मोहम्मद साजिद (द्वितीय) को प्रयागराज से फतेहपुर, विमलेश सरोज को बरेली से मैनपुरी, सुमित कुमार (प्रथम) को रायबरेली से बरेली, स्मिता गोस्वामी को मुरादाबाद से हरदोई, प्रशांत शुक्ला को अयोध्या से अलीगढ़, इला चौधरी को लखनऊ से चित्रकूट, सतीश कुमार मगन को रायबरेली से अयोध्या, खान जीशान मसूद को बाराबंकी से कासगंज, पराग यादव को मेरठ से बलिया, राज बाबू को फतेहपुर से बस्ती, सचिन कुमार दीक्षित को मुरादाबाद से चित्रकूट स्थानांतरित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments