HomeDaily Newsइटली में हाईवे पर दौड़ रही थीं गाड़ियां, अचानक आसमान से गिरा...

इटली में हाईवे पर दौड़ रही थीं गाड़ियां, अचानक आसमान से गिरा प्लेन; लगी भीषण आग, हादसे में दो लोगों की मौत

उत्तर इटली के ब्रेशिया शहर में मंगलवार को एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मिलान के 75 वर्षीय वकील और पायलट सर्जियो रावालिया और उनकी 60 वर्षीय साथी अन्ना मारिया डी स्टेफानो के रूप में हुई है.

तेज रफ्तार में जमीन से टकराया विमान
यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब ‘फ्रेशिया आरजी’ अल्ट्रालाइट विमान सीधे नाक के बल हाईवे पर गिरा. जोरदार धमाके के साथ विमान में आग लग गई और घना काला धुआं उठने लगा. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान को तेज रफ्तार में सड़क की ओर गिरते देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट रावालिया आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे लेकिन विमान पर नियंत्रण नहीं रख सके और वह घूमते हुए क्रैश हो गया.

दो मोटर चालकों को भी आई चोटें
इस हादसे में सड़क पर मौजूद दो वाहन चालक भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी जान बच गई. आग लगी हुई मलबे के आसपास कई वाहन दिखाई दिए जो हादसे से बचने की कोशिश कर रहे थे.

मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीमें
रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची लेकिन विमान को नहीं बचाया जा सका. आग ने पूरे विमान को जलाकर खाक कर दिया. यह ‘फ्रेशिया आरजी’ एक हल्का इटालियन विमान था, जो कार्बन फाइबर से बना था और इसका पंख लगभग 30 फीट लंबा था.

जांच शुरू, मेंटेनेंस रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे
इटली की नेशनल एजेंसी फॉर फ्लाइट सेफ्टी ने ब्रेशिया में जांच के लिए एक विशेषज्ञ को भेजा है. साथ ही, ब्रेशिया के लोक अभियोजक कार्यालय ने इस दुर्घटना में हत्या की जांच शुरू कर दी है. इसके तहत विमान के रखरखाव और तकनीकी स्थिति की भी जांच की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments