HomeLucknowआपका विधायक - आपके द्वार : 139 सप्ताहों से जारी समाधान, सम्मान...

आपका विधायक – आपके द्वार : 139 सप्ताहों से जारी समाधान, सम्मान और सेवा का संकल्प- सरोजनीनगर में निरंतर जनसेवा की अनूठी परंपरा स्थापित कर रहे हैं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह

  • आपका विधायक – आपके द्वार : 139 सप्ताहों से जारी समाधान, सम्मान और सेवा का संकल्प
  • सरोजनीनगर में निरंतर जनसेवा की एक अनूठी परंपरा स्थापित कर रहे हैं विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह
  • डॉ. राजेश्वर सिंह : जनसेवा को जनविश्वास में बदलने वाले जनप्रतिनिधि
  • शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाशक्ति – डॉ. राजेश्वर सिंह के विकास का त्रिवेणी मॉडल
  • “आपका विधायक – आपके द्वार” : जनता के जीवन में परिवर्तन की नई परिभाषा
  • 139 सप्ताहों की यात्रा : जनता के द्वार तक पहुँचा समाधान का सारथी

लखनऊ : सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में सेवा, संवाद और समाधान की भावना को सशक्त करने वाले साप्ताहिक अभियान ‘आपका विधायक आपके द्वार’ का 139वाँ आयोजन रविवार को ग्रामसभा बाबूखेड़ा यादव स्थित कान्हानगर स्टेडियम में संपन्न हुआ।विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान ने सरोजनीनगर की विकास यात्रा को संवाद, संवेदना और समाधान के साथ जोड़ा है। इस जनसेवी शिविर के माध्यम से एक बार फिर यह संदेश सशक्त हुआ कि राजनीति का मूल लक्ष्य जनसेवा और जनविश्वास का संवर्धन है।

शिविर के दौरान स्ट्रीट लाइट, प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली-निकासी व्यवस्था, सड़क निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड, तथा वृद्धावस्था पेंशन जैसी लगभग 63 जनसमस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। हर समस्या के प्रति संवेदनशील और तत्पर रुख ने यह स्पष्ट किया कि यह अभियान मात्र जनसुनवाई नहीं, बल्कि जनसमर्पण की सतत प्रक्रिया है।

‘गाँव की शान’ – मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

ग्रामीण युवाओं में शिक्षा के प्रति प्रेरणा जगाने हेतु डॉ. राजेश्वर सिंह जी की प्रेरणा से आरंभ की गई ‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों – जानवी हर्ष पटेल (89.8%), शिवेंद्र यादव (84.17%), गौरव सिंह (74.8%), तथा अनुष्का यादव (74.2%) – को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल विद्यार्थियों के परिश्रम का गौरव है, बल्कि यह संकेत भी कि सरोजनीनगर में हर प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।

यूथ क्लब का गठन – खेल संसाधन

युवा सशक्तिकरण के अपने निरंतर संकल्प के तहत 151वें Youth Club (Boys) का गठन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, क्रिकेट किट आदि खेल सामग्री भेंट की गईं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखते हुए अनुशासन, ऊर्जा और राष्ट्रभावना से जोड़ना है।

के.के. हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर

सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को साकार करते हुए के.के. हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर 50 से अधिक नागरिकों को निःशुल्क चश्में प्रदान किए गए। यह पहल डॉ. राजेश्वर सिंह जी के उस लक्ष्य की प्रतिध्वनि है, जिसके अनुसार, “हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना, ही सच्चे अर्थों में सेवा का विस्तार है।”

ताराशक्ति निःशुल्क रसोई से सबको भोजन

कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा संचालित ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से सभी उपस्थित ग्रामीणों को ताज़ा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। यह व्यवस्था सरोजनीनगर में सामाजिक करुणा और सहयोग की संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है।

सम्मान और संवेदना का संगम

शिविर के दौरान क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों विजय सिंह, मनीष शुक्ला, बूथ अध्यक्ष वी. के. सक्सेना, अरविन्द सोनकर, दिलीप सिंह, सोनू, नीरज शुक्ला, अखिलेश तिवारी, धर्मेन्द्र, फूलचंद्र यादव, राम फल यादव, सरवन, राम गोपाल राजपूत, मालती, जय देवी, अरुण जी आदि को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज के उन लोगों के प्रति विधायक जी की कृतज्ञता का प्रतीक है, जो अपने क्षेत्र के विकास में निरंतर योगदान दे रहे हैं।

डॉ. राजेश्वर सिंह का जनसेवा दृष्टिकोण

डॉ. राजेश्वर सिंह जी का मानना है कि “विकास का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब प्रशासन की हर योजना, सेवा और संसाधन सीधे जनता के द्वार तक पहुँचे। जनसेवा को जनभागीदारी के साथ जोड़ना ही मेरा उद्देश्य है।” “आपका विधायक – आपके द्वार” इसी भावना की अभिव्यक्ति है जहाँ हर सप्ताह नई जगह, नई आशा और नई दिशा लेकर यह अभियान लोगों के जीवन में परिवर्तन की कहानी लिख रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments