HomeDaily News"अहान का बिच्छू खाने वाला स्टंट देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर...

“अहान का बिच्छू खाने वाला स्टंट देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर बोले – ‘ये इंसानी हरकत नहीं!’”

एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ से ही एक स्टार का दर्जा हासिल कर लिया है. उनकी फिल्म ने कुछ ही दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म को देखकर अभी तक दर्शक अहान पर बेशुमार प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसे देख यूजर्स अहान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

फ्राई बिच्छू खाते हुए नजर आए अहान पांडे

दरअसल अहान पांडे का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो all__rounded नाम के एक इंस्टा पेज ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में बिच्छू फ्राई खाते हुए दिखाई दिए. उनके इस वीडियो ने फैंस को हिलाकर रख दिया है. यूजर्स अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. एक पंडित होकर अहान ये सब भी खा सकते हैं. अब इस वीडियो को लेकर पर यूजर्स ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है.

यूजर्स ने लगाई एक्टर की जमकर क्लास

अहान के इस वीडियो को देख यूजर्स का गुस्सा उनपर फूट पड़ा. एक ने कमेंट कर लिखा कि, ‘ब्राह्मण होकर भी, इनसे ये उम्मीद नहीं थी.’ दूसरे ने कहा कि, ‘सबका क्रश, खुद निकला भ्रष्ट..’ वहीं तीसरे ने लिखा कि, ‘अफसोस तुम्हारी फिल्म धोखे से देख ली, तुम तो दैत्य हो..’ कुछ ने तो उन्हें पंडित के नाम पे कलंक तक कह डाला.’

कितना है  ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ?

बात करें अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ की बात करें तो महज 18 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी देखने को मिली. पहली ही फिल्म में इनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि फिल्म में मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. जो पहले भी बॉलीवुड को कई रोमांटिक फिल्में दे चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments