अमेरिका और पाकिस्तान के बीच नजदीकी काफी ज्यादा बढ़ गई है. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर हाल ही में दूसरी बार अमेरिका दौरे पर गए. अब अमेरिका के भी बोल बदले हुए नजर आ रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और पाकिस्तान ने संयुक्त बयान जारी किया है. अमेरिका ने आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए पाकिस्तान की जमकर तारीफ की है, जबकि वह अच्छी तरह जानता है कि पहलगाम आतंकी हमले में पाक का हाथ था.
पाकिस्तान और अमेरिका के बीच इस्लामाबाद में मंगलवार (12 अगस्त) को काउंटर टेररिज्म डायलॉग का आयोजन हुआ. इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान की आतंक के खिलाफ एक्शन के लिए तारीफ की. वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में हुए नुकसान के प्रति संवेदना भी व्यक्त की.
पाक विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को लेकर क्या दी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त बयान में कहा, “अमेरिका ने विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी संगठनों पर लगाम लगाने में पाक की सफलता की तारीफ की. अमेरिका ने जाफर एक्सप्रेस आतंकवादी हमला और खुजदार में एक स्कूल बस पर हुए अटैक को लेकर संवेदना व्यक्त की है.”
ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्यों करीब आए पाकिस्तान-अमेरिका
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था और भारत के पास इसके सबूत भी है. उसने इस हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था. पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका गए थे. वे हाल ही में दूसरी बार भी अमेरिका पहुंचे. अमेरिका और भारत के बीच तनातनी की स्थिति में उसकी करीबी पाकिस्तान से बढ़ती जा रही है.
भारत के खिलाफ कई बार जहर उगल चुके हैं मुनीर
पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. वे भारत के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं. मुनीर अमेरिका दौरे पर भी भारत को निशाना बना चुके हैं.