
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
- बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए उन्होंने शिक्षा, जल और आवास योजनाओं के क्रियान्वयन की बात कही।
- कंप्यूटरीकृत कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने महाविद्यालय को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने की पहल की।
- ग्रामीण विकास विभाग और अन्य अधिकारियों को योजनाओं को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए।
- कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे सफल बनाया।

लखनऊ, 04 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज हमीरपुर जनपद के राठ स्थित स्वामी ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी ब्रह्मानंद जी की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री संदीप सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने स्वामी ब्रह्मानंद जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने अखंड मंदिर में आयोजित स्वामी ब्रह्मानंद जी की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समारोह के दौरान, उन्होंने महाविद्यालय में कंप्यूटरीकृत कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार में स्वामी ब्रह्मानंद जी के सपने साकार किए जा रहे हैं।” उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए कहा कि 2017 से अब तक इस क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से आवागमन सुलभ हुआ है और पलायन की समस्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीबों को घर उपलब्ध कराए गए हैं और हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार कार्यरत है। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप बुंदेलखंड में अब तीन विश्वविद्यालय संचालित हैं।

कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण भवन, राठ में जनप्रतिनिधियों से संवाद किया और ग्रामीण विकास एवं अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों और किसानों के लिए चल रही योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, विधायक डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, विधायक मनीषा अनुरागी, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर, जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।