
लखनऊ (बीकेटी), 13 जून 2025 – प्रत्येक वर्ष 14 जून को “विश्व रक्तदाता दिवस” के रूप में मनाया जाता है। यह दिन स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने वाले उन सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो अनजान लोगों के जीवन को बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आते हैं।
विश्व रक्तदाता दिवस 2025 की थीम है:
“रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं” (Give blood, give hope: together we save lives!)
इसी अवसर पर राम सागर मिश्र (RSM) संयुक्त चिकित्सालय, साढ़ामऊ, बीकेटी, सीतापुर रोड, लखनऊ में 14 जून 2025 को सुबह 9 बजे से एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव – चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा किया जाएगा।
कोई भी इच्छुक व्यक्ति कर सकता है रक्तदान
इस शिविर में सभी स्वस्थ व्यक्ति, जो पात्रता मापदंडों पर खरे उतरते हों, स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह आयोजन आमजन को जीवन बचाने की जिम्मेदारी का एहसास कराता है। डॉक्टरों का कहना है कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है।
आरएसएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर में बलरामपुर चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम की सहायता से रक्त संग्रह किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरएसएम हॉस्पिटल में खुद की ब्लड स्टोरेज यूनिट भी संचालित हो रही है, जिससे ज़रूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध कराया जा सकता है।
“एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधरोपण कर मातृशक्ति को समर्पण
इस अवसर को विशेष और भावनात्मक बनाने के लिए प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत एक पौधा रोपित किया जाएगा। यह कार्य उन सभी माताओं के सम्मान और प्रकृति के प्रति दायित्व का प्रतीक होगा।
यह आयोजन न केवल रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और मातृत्व सम्मान जैसे तीनों आयामों को एक साथ जोड़ने का सफल प्रयास है।