HomeDaily Newsलखनऊ: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर...

लखनऊ: प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया

suresh khanna,
  • ट्रैफिक जाम समाधान: फुटपाथों पर ग्रिल लगाकर अतिक्रमण रोकने और वेंडिंग जोन बढ़ाने का निर्देश।
  • आयुष्मान कार्ड: 70 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने पर जोर।
  • युवा उद्यमी योजना: बिना गारंटी और ब्याज के 5 लाख रुपये तक का ऋण देने की योजना को बढ़ावा।
  • गौ आश्रय केंद्र: सभी केंद्रों पर चारा, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं की नियमित जांच के निर्देश।
  • प्रधानमंत्री योजनाएं: पीएम किसान सम्मान निधि और कुसुम योजना के तहत अधिकतम किसानों को लाभ पहुंचाने पर फोकस।

लखनऊ, 5 दिसंबर 2024: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलेक्ट्रेट स्थित अब्दुल कलाम सभागार में शहर की ट्रैफिक समस्या, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन समेत कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था।

प्रारंभ में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। बैठक में सुरेश खन्ना ने निर्देश दिया कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान का रिव्यू कर प्रभावी कदम उठाने को कहा।

ट्रैफिक समस्या और अतिक्रमण पर फोकस

समीक्षा बैठक में ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु हजरतगंज की तर्ज पर फुटपाथों पर ग्रिल लगाने और अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष टीम के गठन का निर्देश दिया गया। लालबाग और कैसरबाग क्षेत्रों में दोबारा अतिक्रमण की घटनाओं पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए थाना अधिकारियों को जिम्मेदारी दी कि वे सुनिश्चित करें कि हटाए गए अतिक्रमण दोबारा न लगें। भूतनाथ मार्केट और पॉलिटेक्निक चौराहे पर ठेला और रेहड़ी वालों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई।

गौ आश्रय केंद्रों और सफाई व्यवस्था की समीक्षा

जिले में 118 गौ आश्रय केंद्रों पर 32,689 पशुओं की देखभाल के लिए मंत्री ने भूसा, चारा और पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में सफाई कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए नगर निगम और ग्राम पंचायतों को निर्देश जारी किए गए।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का प्रचार

बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत बिना गारंटी और ब्याज के 5 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे पात्र लाभार्थियों की पहचान कर रोजगारपरक योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।

कृषि और प्रधानमंत्री योजनाओं की समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कुसुम योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। 15 दिनों में किसानों को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रबी और खरीफ फसलों के ई-खसरा पड़ताल की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।

प्रमुख निर्देश

बैठक के अंत में मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर 15 दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments