HomeDaily Newsलखनऊ के सरोजनीनगर में 121वां "आपका विधायक-आपके द्वार" जनसंवाद शिविर : विधायक...

लखनऊ के सरोजनीनगर में 121वां “आपका विधायक-आपके द्वार” जनसंवाद शिविर : विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा शकूरपुर के 4 मेधावियों को साइकिल प्रदान कर किया सम्मानित, ग्रामवासियों ने रखी आवास, लाइट और पेंशन जैसी समस्याएँ

लखनऊ के सरोजनीनगर में 121वां "आपका विधायक-आपके द्वार" जनसंवाद शिविर : विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा शकूरपुर के 4 मेधावियों को साइकिल प्रदान कर किया सम्मानित, ग्रामवासियों ने रखी आवास, लाइट और पेंशन जैसी समस्याएँ
  • जनसेवा का संकल्प, समाधान की पहल, शकूरपुर में लगा 121 वां जन संवाद शिविर
  • विकास, विश्वास और सेवा – सरोजनीनगर में जनसेवा की नई परिभाषा गढ़ रहे विधायक राजेश्वर सिंह
  • जनसंवाद से जनसमाधान – राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर
  • सिर्फ वादे नहीं, समाधान की गारंटी – विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से गाँव-गाँव हो रहा विकास

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के जनसेवा संकल्प और जन संवाद अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जाता है। रविवार को जनसंवाद शिविर का 121वां संस्करण ग्राम पंचायत शकूरपुर में आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही की गई। हैंडपंप, सोलर लाइट, दिव्यांगजन पेंशन, ट्राई साइकिल जैसी करीब 35 आवश्यकताओं से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए। संभावित विषयों का त्वरित समाधान और शेष के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
शकूरपुर के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए “गाँव की शान” पहल के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों कृष्ण गौतम (82.4) % एवं दिव्यम सिंह (81.4%) एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों सौम्या त्रिपाठी (83%) और गौरी कनौजिया (71%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणमान्य लोगों का सम्मान, सभी को भोजन
शिविर में उपस्थित वार्ड अध्यक्ष सौरभ अवस्थी, सेक्टर संयोजक आर.पी. सैनी, बूथ अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा एवं संगीत देवी, अमर सिंह, सुमिता रानी, भावना सिंह तथा आशीष तिवारी, महिला मोर्चा पदाधिकारी मोनी सिंह, दीपमाला, आनंद शुक्ला, उदय प्रताप, श्रीकांत तिवारी एवं सरदार रंजीत सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। शिविर में भाग लेने आए सभी क्षेत्रवासियों के लिए “ताराशक्ति नि:शुल्क रसोई” के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई।

विकास और जनसेवा की दिशा में आगे बढ़ता सरोजनीनगर
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि यह जनसंवाद शिविर जनता की समस्याओं को सीधे समझने और उनके समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे विकास और जनकल्याण के कार्यों को और गति दी जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments